# चायना
9 अगस्त 1999 का रॉ एपिसोड दो चीजों के लिए याद रखा जाता है। पहले इसी दिन क्रिस जैरिको का WWE डेब्यू हुआ था और दूसरा यह कि मेन इवेंट में एक विमेन सुपरस्टार को अंडरटेकर और ट्रिपल एच के खिलाफ जीत मिली थी।
ट्रिपल थ्रेट मैच में चायना, अंडरटेकर और द गेम का मुक़ाबला हुआ, जिसे जीत मिलती उसे समरस्लैम में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलना था। इस मुक़ाबले की खास बात यह रही कि इसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि कई शर्तें शामिल थी।
नो होल्ड्स बार्ड, फॉल्स काउंट एनिवेयर और स्पेशल गेस्ट रेफरी मैच। मुक़ाबले में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब स्टीव ऑस्टिन ने धमाकेदार एंट्री लेकर चायना को जीतने में मदद की और इसी के साथ चायना ने इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवा लिया।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में अंडरटेकर को हरा चुके हैं