WWE इंटस्ट्री के टॉप रेसलर्स को अपने यहां जगह देती है। बहुत सारे रेसलर्स ऐसे भी हैं जो अच्छी रेसिलिंग फैमिली से आते हैं। रिक फ्लेयर (Ric Flair) की बेटी शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) WWE में अपना जलवा बिखेर रही हैं। यह भी पढ़ें: 12 WWE चैंपियंस और वो कौन से देश के हैं- रोमन रेंस समेत मौजूदा चैंपियन किस देश से आते हैं?बहुत सारे ऐसे वर्तमान और पूर्व WWE सुपरस्टार्स हैं जिनके माता-पिता भी रेसलर थे। कंपनी में Anoa'i फैमिली सबसे अधिक मशहूर क्योंकि इस फैमिली से द रॉक (The Rock), रोमन रेंस (Roman Reigns) और स्नूका ब्रदर्स ने रेसलिंग की दुनिया में भरपूर नाम कमाया है। रोमन फिलहाल कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।अधिकतर फैंस को WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), पेज (Paige) और डॉमिनिक मिस्टेरियो (Dominik Mysterio) के माता-पिता के बारे में पता है। हालांकि, ऐसे भी बहुत से सुपरस्टार्स हैं जिनके माता-पिता रेसलर्स तो थे, लेकिन आप उनके बारे में शायद ही जानते होंगे। एक नजर ऐसे ही पांच वर्तमान और पूर्व रेसलर्स पर।यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो विंस मैकमैहन की जगह ट्रिपल एच लेने के बाद WWE में देखने को मिल सकती हैं#5 WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हैं रे गोर्डी के पिताEXCLUSIVE: @WWE spoke with Ray Gordy after he inducted his late father into the #WWEHOF! https://t.co/7rrvhlobmh pic.twitter.com/78Z7QobfK6— WWE (@WWE) April 3, 2016WWE में अपने समय के दौरा जेस्से (Jesse) के नाम से मशहूर रे गोर्डी रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम बना पाने में कामयाब नहीं रहे थे। हालांकि, फेस्टस (Festus) के साथ पार्टनरशिप ने उन्हें 2000 में कुछ मुकाबले लड़ने का मौका दिया था।Terry 'Bam Bam' Gordy and his wife, two daughters Miranda & Amber with son Ray Gordy. (pic credited to @MirandaGordy) #freebirds4ever #freebirdfamily #wwehofamer pic.twitter.com/gk9PKgVEoF— 💢Southern Sinsation💢 (@DanielWade423) September 6, 2018कंपनी से रिलीज होने के बाद उन्होंने बताया कि उनके पिता टोरी गोर्डी (Terry Gordy) भी रेसलर थे। टोरी ने 1984 और 1990 के अंत में WWE में भी कुछ समय काम किया था। 2016 में टोरी को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।