#2 एमिले डुप्री के बेटे हैं रेने डुप्री
कनाडा में पैदा होने वाले WWE सुपरस्टार रेने डुप्री एक रोचक गिमिक के साथ WWE में आए थे। वह एक गर्व करने वाले फ्रेंच सुपरस्टार के रूप में आए थे जो अपना प्रभाव छोड़ना चाहता था। 2002 में कंपनी ज्वाइन करने वाल डुप्री ने केंजो सुजुकी के साथ टीम बनाकर टैग टीग टाइटल जीता था। डुप्री का फिजिक जिस तरह का उस हिसाब का प्रभाव छोड़ने में वह नाकाम रहे। बेहद कम लोग जानते होंगे कि डुप्री सेकेंड जेनरेशन रेसलर हैं। उनके पिता एमिले डुप्री ने भी कई छोटे इंडिपेंडेंट प्रमोशन पर रेसलिंग की है। उन्होंने अपना खुद का प्रमोशन ग्रैंड प्रिक्स रेसलिंग भी शुरु की थी।
#1 पूर्व WWE सुपरस्टार पॉल वान डेल की बेटी हैं कार्मेला
2013 में WWE आने और NXT के साथ सफर शुरु करने वाली पूर्व WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला ने कंपनी में काफी लंबा सफर तय किया है। कार्मेला वर्तमान समय में कंपनी की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक हैं। बेहद कम लोग जानते होंगे कि कार्मेला के पिता भी रेसलर थे।
कार्मेला ने खुद खुलासा किया था कि उनके पिता रेसलर थे। उन्होंने कई बार यह भी कहा कि उनके रेसलर बनने के पीछे उनके पिता का बड़ा योगदान रहा है।