10 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा अहंकारी हैं

चाहे कोई कितना भी प्रोफेशनल क्यों न हो, वो अपने घमंड के कारण हमेशा विवाद में फंसता है। WWE के अस्थिर स्वभाव के कारण बाकि खेलों के मुकाबले इसमें अहंकार ज्यादा दिख कर सामने आता है। प्रो रैस्लिंग के इतिहास में हमने कई बार अहंकारी रैसलर की चर्चा सुनी है। किसी सेलिब्रिटी के अहंकार के लिए उन्हें दोष देना गलत बात है, लेकिन इसके साथ ही उनके अहंकार के कारण काफी परेशानी भी हुई है। बिज़नस में ऐसे कई रैसलर्स हैं जिनका अभिमान बहुत ज्यादा है, इस लिस्ट में हम उन्ही अभिमानी रैसलर्स और उनके अभिमान के घटना की चर्चा करेंगे। #10 गोल्डबर्ग goldberg गोल्डबर्ग अपने अहंकार के कारण ही कम रैस्लिंग कर पाएं। हालांकि गोल्डबर्ग में वो काबिलियत नहीं थी, लेकिन एरिक बिशॉफ के कारण उन्हें रैस्लिंग के बड़े स्टार के रूप में दिखाया गया। इसका कारण उनका विशाल रूप और करिज्मा था, लेकिन इसके साथ ही गोल्डबर्ग में अहंकार भी बढ़ते चला गया। जब WWE ने उन्हें वापस साइन किया तो उन्होंने ढेर सारी मांग की और बैकस्टेज क्रिस जेरिको और बाकि सुपरस्टार्स ने उनके झगडे उनका अभिमान दिखाते हैं। अभी भी कसी झगडे के कारण वें WWE से दूर हैं और वापस कब आएंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। #9 द अल्टीमेट वॉरियर ultimae द अल्टीमेट वारियर का किस्सा भी गोल्डबर्ग की तरह ही है। वें भी रिंग के अच्छे रैसलर नहीं थे लेकिन अच्छी बुकिंग और किरदार के कारण वें प्रसिद्ध हुए। इन कमियों के बावजूद वारियर को लगा कि वें बड़े रैसलर हैं और उन्होंने ज्यादा पैसे मिलने चाहिए। पैसे की इस ज्यादा मांग के कारण ही उन्हें WWE छोड़ कर जाना पड़ा। वारियर को हॉगन से भी परेशानी थी और ये किसी से छुपी नहीं है। वारियर हमेशा अपने नाम के कारण जाने जायेंगे और उम्मीद है की उनका अहंकार उनकी उपलब्धियों के नीच दब जाएगा। #8 रिक फ्लेयर ric flair हालांकि आज रिक फ्लेयर का घमंड दिखाई नहीं देता लेकिन 80 और 90 के दशक में इसपर काफी चर्चा हुई थी। फ्लेयर NWA के सबसे बड़े ड्रा थे और जब वे WCW में आएं तब वें ऐसा ही रहना चाहते थे। इसलिए जब WCW ने दूसरों को मौका देने की बात कही तब उन्होंने प्रमोशन छोड़ने का निर्णय किया। फ्लेयर ने क्रिएटिव रोल में अच्छे काम किये थे और इसी कारण वें अपने आप को दूसरे स्टार्स से बढ़कर समझते थे। फ्लेयर की मौजदा स्तिथि भी साफ़ नहीं है और उनके भविष्य के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। #7 हल्क हॉगन hulk hogan हल्क हॉगन की उपलब्धियों की बराबरी शायद ही कोई और रैसलर कर पाए। हॉगन के चलते ही रैस्लिंग प्रसिद्ध हुआ और फिर इससे उनमें घमंड पैदा हुआ। शूट वीडियोज़ और रैसलर्स की आत्मकथा के कारण हॉगन का घमंड साफ़ दिख कर सामने आया। उनकी बैकस्टेज राजनीति और अपने फायदे के लिए बेनिफिट क्लॉज़ का इस्तेमाल करने से उनका घमंड दिखता था। अभी भी उनमे अहंकार है की नहीं इसका तो पता नहीं, लेकिन उनको संभलना कोई आसान काम नहीं था। #6 ब्रेट हार्ट bret-hart-wcw-pose-1463304573-800 घमंड और स्वाभिमान के बीच एक पतली सी लकीर है, और ब्रेट हार्ट लकीर के उस पार हैं। ब्रेट के अनुसार वें सबसे अच्छे थे, सबसे अच्छे हैं और हमेशा सबसे अच्छे रहेंगे। वें ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपनी आत्मकथा में अपनी उपलब्धियाँ गिनवाई हैं। ब्रेट हार्ट अच्छे रैसलर थे लेकिन वें कभी भी स्टार पॉवर के मामले में हल्क हॉगन या स्टीव ऑस्टिन के बराबर नहीं थे। ब्रेट हार्ट के अंहकार का एक और उदहारण है जब उन्होंने शॉन माइकल्स के हाथों ख़िताब हारने से इंकार कर दिया और इससे रैस्लिंग बिज़नस में काफी बदलाव आया। #5 शॉन माइकल्स shawn-michaels-hbk-1408869024-1429504851-2360024-1442038222-800-1463304545-800 शॉन माइकल्स के जीवन को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है, जहाँ से वें क्रिस्चियन जन्मे। क्रिस्चियन दिनों के पहले माइकल्स से निपटना मुश्किल काम था, क्योंकि वें बड़े ही अहंकारी थे। इसका एक उदहारण है की WWE की लगातार चेतावनी के बाद वे हमेशा पीते रहते और मुश्किलों में फंसते रहते। उन्हें पता था कि प्रमोशन को उनकी कितनी ज़रूरत है। अपने करियर के एक समय पर उन्होंने किसी दूसरे स्टार को पुश देने से भी इंकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार "आई हैव लॉस्ट माय स्माइल" घटना उनका अहंकार दिखाती है। अभी माइकल्स बदल चुके हैं लेकिन इससे उनका भूत मिटाया नहीं जा सकता। #4 सीएम पंक सौजन्य: UFC इस लिस्ट में पंक का नाम देख कर दर्शकों के विचारों में मतभेद हो सकता है। इंडिपेंडेंट सर्किट में पंक को मालुम था की वें महत्वपूर्ण रैसलर हैं और WWE में आने पर उनका यही विचार कायम रहा। इससे पंक बिज़नस के एक माने जानेवाले रैसलर बन गए। दरअसल वें उम्दा परफ़ॉर्मर थे। कोल्ट कबाना के साथ पॉडकास्ट के दौरान वें अपने आप को जॉन सीना और ड्वेन "द रॉक" जॉनसन जैसा रैसलर समझते थे। पंक के पक्के प्रसंशक इस बात तो भले ही मान ले लेकिन नार्मल दर्शकों को पंक एक बकबक करने वाले रैसलर लगे। #3 कर्ट एंगल KURT अगर कर्ट एंगल में घमंड न होता तो वें आज भी WWE का हिस्सा होते। वें एक अच्छे रैसलर थे और अपने समय में उन्होंने WWE के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब डॉक्टर्स ने उन्हें क्लियर चिट देने दे इंकार कर दिया। डॉक्टर्स का मानना था कि अगर एंगल और रैस्लिंग करेंगे तो उन्हें व्हील चेयर पर जाना पड़ेगा, लेकिन एंगल इसे सुननेवाले नहीं थे। कोई इसे एंगल का बिज़नस के प्रति प्यार कह सकता हैं तो कोई इसे एंगल का सन्यास लेने से इंकार करना। इसके बाद कर्ट ने TNA में जाकर रैस्लिंग की अब उन्हें WWE में एक फेयरवेल मैच की ज़रूरत है। #2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन pal stone cod कई यहाँ पर स्टीव ऑस्टिन का नाम देखकर चौंक गए होंगे तो वहीँ कुछ ये सोच रहे होंगे की वें पहले स्थान पर क्यों नहीं है। विंस मैकमैहन ने खुद कहा था की ऑस्टिन ज्यादा पैसों की मांग कर रहे हैं। अपने अहंकार के कारण ही वें कंपनी छोड़कर चले गए। अपने करियर के अंत में वें बुकिंग से खुश नहीं थे और उन्हें लगा की उन्हें इससे और अच्छी बुकिंग मिलनी चाहिए। हालांकि ऑस्टिन ने हर बार कंपनी को ज़रूरत पड़ने पर मदद की है और कंपनी की कामयाबी का पूरा श्रेय उन्हें देना उचित नहीं है। #1 विंस मैकमैहन vince-mcmahon-wwe-2015-660x330-1462969363-800 अगर आप एक रैस्लिंग शो बनाते हैं और कई दशक से इसे सफलतापूर्वक चलाते हैं तो आपमे घमंड आना स्वाभाविक है। WWE के सबसे ताकतवर इंसान विंस मैकमैहन में बाकियों से ज्यादा अहंकार है। विंस मैकमैहन WWE के चैंपियन थे, उन्होंने भगवान के साथ रैस्लिंग की है और कई महिलाओं के साथ उनके संबंध थे। इसका सबसे बड़ा उदहारण है कि विंस बाकि रैस्लिंग प्रोमोशन्स को नज़रअंदाज़ करते हैं। WCW के खत्म होने के बाद विंस WWE को ऐसा चलाने लगे जैसे उनके अलावा कोई और है ही नहीं। हालांकि अब ट्रिपल एच के कारण उनकी स्तिथि में बदलाव आया है। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications