Ad
इस लिस्ट में पंक का नाम देख कर दर्शकों के विचारों में मतभेद हो सकता है। इंडिपेंडेंट सर्किट में पंक को मालुम था की वें महत्वपूर्ण रैसलर हैं और WWE में आने पर उनका यही विचार कायम रहा। इससे पंक बिज़नस के एक माने जानेवाले रैसलर बन गए। दरअसल वें उम्दा परफ़ॉर्मर थे। कोल्ट कबाना के साथ पॉडकास्ट के दौरान वें अपने आप को जॉन सीना और ड्वेन "द रॉक" जॉनसन जैसा रैसलर समझते थे। पंक के पक्के प्रसंशक इस बात तो भले ही मान ले लेकिन नार्मल दर्शकों को पंक एक बकबक करने वाले रैसलर लगे।
Edited by Staff Editor