WWE Survivor Series: डेनियल ब्रायन vs ब्रॉक लैसनर के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीके

The dream match has come to be

स्मैकडाउन लाइव के सर्वाइवर सीरीज से पहले वाले एपिसोड में हमें मैच कार्ड में बड़े बदलाव होते हुए दिखाई दिए। बैकी लिंच ने घोषणा की कि वह अब सर्वाइवर सीरीज में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगी। अगर यह फैंस को चौंकाने के लिए काफी नहीं था तो WWE अपने फैंस के लिए एक और झटका तैयार रखा था। इस शो में हमें एक बार फिर डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला, जहां पर ब्रायन ने अपना हील टर्न करते हुए जीत दर्ज की।

वह WWE चैंपियन बने और अब सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स का सामना ब्रॉक लैसनर से नहीं होगा। एजे स्टाइल्स की जगह डेनियल ब्रायन ले चुके हैं और अब यह ब्रायन बनाम लैसनर मुकाबला हमें देखने को मिलेगा। आइए जानें इस मैच को खत्म करने के बाद संभावित तरीकों के बारे में:

#5 डेनियल ब्रायन चीटिंग करके इस मुकाबले में अपनी जीत दर्ज करें

A shocking turn from Bryan

स्मैकडाउन लाइव में डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को लो ब्लो मार कर अपना हील टर्न किया था। इस कारण उन्हें एक बड़ी जीत मिली और अब वह नए WWE चैंपियन बन चुके हैं। ब्रायन इस बात को जानते हैं कि लैसनर से जीतना काफी मुश्किल है और इस कारण उन्हें किसी भी तरीके से लैसनर को हराना होगा।

लो ब्लो से ऐसा बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। मैच में रैफरी ने ब्रायन को ऐसा करते हुए पकड़ लिया तो वह मुकाबला हार जाएंगे। हालांकि रैफरी का ध्यान भटकाना WWE के अंदर बड़ा ही आसान होता है। इससे ब्रायन को लो ब्लो देने का एक अच्छा मौका मिल जाएगा और यह उनके करियर की बड़ी जीत भी होगी। ब्रायन सिर्फ अपना फिनिशर सिर्फ एक बार मारकर लैसनर को नहीं हरा सकते हैं क्योंकि वह बड़े ताक़तवर हैं।

सिर्फ रोमन रेंस में ही वह क्षमता है कि वह ब्रायन के फिनिशर से बच निकलें। हालांकि रोमन कंपनी के नए चेहरे थे और ऐसा करना उनके लिए जरूरी भी था। यह देखना होगा कि ब्रायन लो ब्लो का इस्तेमाल करके इस मुकाबले को जीतते हैं या फिर नहीं।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

#4 ब्रॉक लैसनर की सीधी जीत

Universal Champion Brock Lesnar wants to send The Phenomenal One to Suplex City.

इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि डेनियल ब्रायन का सामना ब्रॉक लैसनर से होने वाला है। ब्रॉक लैसनर 500 दिनों से ज्यादा तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे और अब वह एक और बार यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं। WWE चैंपियन को बदलने के पीछे एक कारण यह हो सकता है कि WWE स्टाइल्स को बचाना चाह रही थी।

पिछले साल उनकी हार हुई थी और अगर इस साल भी उनकी हार होने वाली थी तो इससे उन्हें काफी नुकसान होता। हालांकि, अब उनकी जगह ब्रायन ने ले ली है और हो सकता है कि इस बार ब्रायन की हार हो। लैसनर अपने काफी कम मुकाबले हारते हैं और इस कारण ऐसा होने की संभावना भी ज्यादा है। अगर लैसनर की हार होती है तो इससे उन्हें भी काफी बड़ा नुकसान हो सकता है।

हालांकि, उन्होंने कंपनी के कुछ टॉप रैसलर्स को बड़ी ही आसानी से हराया है और डेनियल ब्रायन उनके लिए ज्यादा बड़ी परेशानी साबित नहीं होंगे।

#3 डेनियल ब्रायन की सीधी जीत

WWE Photo

भले ही लैसनर एक बड़े सुपरस्टार हों जो कि अपने काफी कम मुकाबले हारते हैं और जिन्होंने कंपनी के कुछ टॉप सुपरस्टार को बड़ी ही आसानी से हराया है लेकिन, हम इस बात को नहीं भूल सकते कि एक समय पर डेनियल ब्रायन WWE के सबसे मशहूर सुपरस्टार बन गए थे।

इनके कारण कंपनी को रैसलमेनिया का मेन इवेंट बदलना पड़ा था। ब्रायन अब एक हील बन चुके हैं और जाहिर सी बात है कि इनका मोमेंटम बढ़ाने की जरूरत है। WWE भले ही स्टाइल्स को एक और बार नहीं हराना चाहती थी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ब्रायन, लैसनर के खिलाफ हारने वाले हैं।

WWE चैंपियन बनने के बाद ब्रायन को बड़ा पुश ज़रूर मिलेगा और इस कारण WWE को उन्हें एक बड़ी जीत दिलानी होगी। इस समय लैसनर से बड़ा सुपरस्टार पूरी WWE में नहीं है और ऐसे में उनके खिलाफ सीधी जीत मिलने से ब्रायन का करियर एक बार फिर पूरी तरीके से बदल जाएगा।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन के कारण ब्रॉक लैसनर की हार हो जाए

... Strowman takes a seat in the middle of the ring and demands that Raw GM Baron Corbin comes to the squared circle.

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में स्टैफनी मैकमैहन के साथ एक डील की थी कि अगर सर्वाइवर सीरीज में रॉ की टीम जीतती है तो इससे उन्हें लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मुकाबला मिल जाएगा। इसके अलावा स्ट्रोमैन को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ भी एक मुकाबले के लिए इजाज़त दे दी जाएगी।

स्ट्रोमैन, लैसनर से बदला लेना चाहते हैं क्योंकि उनके खिलाफ वह कई बार हार चुके हैं और यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी उनके हाथ नहीं लग रही है।

लैसनर ने अपना आखिरी मुकाबला 3 महीने पहले हारा था लेकिन ऐसा लग रहा है कि काफी समय से उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। डेनियल ब्रायन को एक बड़ी जीत दिलवाने के लिए यह एक अच्छा तरीका होगा। इससे किसी भी रैसलर को नुकसान नहीं होगा और स्ट्रोमैन और लैसनर की दुश्मनी भी चलते रहेगी।

#1 एजे स्टाइल्स आकर डेनियल ब्रायन की हार का कारण बनें

=

एजे स्टाइल्स ने अपनी WWE चैंपियनशिप ब्रायन के खिलाफ हारी थी। यह मुकाबला सही तरीके से खत्म नहीं हुआ क्योंकि ब्रायन ने लो ब्लो देकर स्टाइल्स को हराया था और ऐसे में स्टाइल्स अपना बदला लेना चाह रहे होंगे।

सर्वाइवर सीरीज से पहले की आखिरी स्मैकडाउन में स्टाइल्स ने भी जिंदर महल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप जीती थी। इस साल यही चीज़ उनके साथ हुई और ऐसा करने वाले रैसलर डेनियल ब्रायन बने। एजे और ब्रॉक का सामना अब नहीं होगा।

भले ही वह लैसनर के खिलाफ पिछले साल हार चुके हों लेकिन डेनियल ब्रायन ने जो कुछ भी उनके साथ किया है वह उसका बदला ज़रूर लेना चाहेंगे। स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज में आकर डेनियल ब्रायन की हार करवा सकते हैं। इससे इन दोनों की दुश्मनी भी आगे तक जारी रहेगी और ब्रायन को हार के बावजूद ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

लेखक- रोहित नाथ अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications