Survivor Series 2018: WWE सुपरस्टार की रिंग में हुई पैंट गीली

Enter caption

WWE सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिससे सुपरस्टार्स से लेकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) टैग टीम के मैनेजर और 205 लाइव ब्रैंड के जनरल मैनेजर ड्रेक मेवरिक की रिंग में पैंट गीली हो गई।

Ad

दरअसल रॉ टैग टीम चैंपियन ऑथर्स ऑफ पेन के मैनेजर ड्रेक मैच के दौरान रैफरी का ध्यान लगातार भटका रहे थे। द बार टीम के साथ बिग शो रिंग के बाहर खड़े थे, ड्रेक जब सिजेरो से बचकर भागकर रहे थे तो बिग शो ने ड्रेक को धक्का मारकर गिरा दिया। बिग शो ने करीब साढ़े पांच फुट के मेवरिक को उठाकर रिंग एपरन पर खड़ा कर दिया। बिग शो के डर की वजह से ड्रेक मेविरक की पैंट गीली हो गई। इसे देख बिग शो के अलावा उनके साथ शेमस और सिजेरो खूब हंस रहे थे।

youtube-cover
Ad

इसका फायदा उठाकर ऑथर्स ऑफ पेन ने अपना फिनिशर मारकर द बार को शिकस्त दी। हालांकि ड्रेक मेवरिक द्वारा अपना पैंट गीली करना स्टोरी का हिस्सा होगा, जिसे टीवी पर असल दिखाया गया।

पंजाबी मूल के रैसलर एकम और अल्बेनिया के रैसलर रेजार के मैनेजर ड्रेक से मैच खत्म होने के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया। इंटरव्यू के दौरान ड्रेक से पूछा गया कि उनके साथ क्या हो गया था। इस सवाल के जवाब में ड्रेक के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला। पंजाबी रैसलर ने जवाब देते हुए कहा, "तू बस कर, टीम रॉ 3-0 से आग हो गई।" इसके बाद रेजार ने कहा कि ऑथर्स ऑफ पेन WWE और दुनिया की सबसे अच्छी टैग टीम है।

youtube-cover
Ad

इंटरव्यू के दौरान भले ही मेवरिक ने कुछ नहीं कहा लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हमारी जीत हुई।

सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications