#ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियन) vs डेनियल ब्रायन (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

सर्वाइवर सीरीज में फैंस को अगर जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है वह ब्रॉक लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन के बीच होने वाला चैंपियन VS चैंपियन मुकाबला है। इस मुकाबले में पहले ब्रॉक लैसनर के सामने एजे स्टाइल्स को बुक किया गया था लेकिन हाल ही में हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने सभी को चौंकाकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
इसके बाद अब सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन रिंग में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। अगर आप रैसलिंग फैन हैं तो इस मुकाबले में आपको बड़ा मजा आने वाला है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि डेनियल ब्रायन इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ किस तरह से नज़र आएंगे।
मुकाबले के संभावित नतीजे की बात करें तो एक फैन के नाते में हम यहां डेनियल ब्रायन को जीतते हुए देखना चाहते हैं लेकिन वर्तमान में चल रही स्थिति के मुताबिक यहां ब्रॉक लैसनर की जीत होने की उम्मीद है।
अनुमान: ब्रॉक लैसनर की जीत