#रोंडा राउज़ी (रॉ विमेंस चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर

सर्वाइवर सीरीज शुरू होने से पहले ही फैंस को बड़ा झटका लगा है। बैकी लिंच जो पिछले काफी समय से शानदार परफॉर्मेंस देती आ रही हैं वह चोट के कारण इस पीपीवी से बाहर हो गई हैं। बैकी लिंच सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी के खिलाफ चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में शामिल थीं।
बैकी लिंच के बाहर होने के बाद शार्लेट फ्लेयर को इस मुकाबले में शामिल किया गया है जिनके पास फिलहाल कोई भी WWE टाइटल नहीं है। ऐसे में इस मुकाबले के परिणाम काफी दिलचस्प होने वाला है।
WWE की दो टॉप सुपरस्टार्स के रूप रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर से फैंस को धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होगी। इस मुकाबले की नतीजा भले ही कुछ भी हो लेकिन यह मुकाबला फैंस का पैसा वसूल कराएगा।
अनुमान: इस मुकाबले में नाया जैक्स और टैमिना के दखल की संभावना के साथ शार्लेट की जीत होने की संभावना ज्यादा है।