#टीम रॉ (ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, बॉबी लैश्ले) vs टीम स्मैकडाउन (द मिज़, रे मिस्टीरियो, समोआ जो, शेन मैकमैहन, जैफ हार्डी)- मेंस 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच

टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन के बीच होने वाला 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच सर्वाइवर सीरीज का मेन इवेंट हो सकता है। टीम रॉ में जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, बॉबी लैश्ले नज़र आएंगे तो वहीं टीम स्मैकडाउन में द मिज़, रे मिस्टीरियो, समोआ जो, शेन मैकमैहन, जैफ हार्डी होंगे।
दोनों टीमों की तुलना करें तो दोनों ही टीमें लगभग बराबर हैं। टीम रॉ के पास जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर हैं तो वहीं स्मैकडाउन में उनका मुकाबला करने के लिए द मिज और रे मिस्टीरियो हैं। हमारे ख्याल से WWE के पास यह अच्छा मौका है कि वह इस मुकाबले को शानदार तरीके से बुक कराए क्योंकि ये मुकाबला पीपीवी को अकेले पीपीवी को हिट करा सकता है।
अनुमान: टीम रॉ की जीत (आखिर में ड्रू मैकइंटायर बचेंगे)
लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार