#1.रोमन रेंस (कप्तान)
रोमन रेंस स्मैकडाउन टीम का कप्तान बनाए जाने के सबसे बड़े दावेदार हैं। कुछ साल पहले तक वह फैंस द्वारा सबसे नफरत किया जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक थे। लेकिन अब वक़्त बदल चुका है और अब फैंस उन्हें पसंद करने लगे हैं। क्राउन ज्वेल में उन्होंने टीम होगन को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और यहीं कारण है कि सर्वाइवर सीरीज में उन्हें स्मैकडाउन की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
द बिग डॉग पिछले कुछ समय से किंग कॉर्बिन के साथ फ्यूड में है। आपको बता दें, पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में कॉर्बिन, रॉबर्ट रूड और डॉल्फ़ जिगलर की मदद से रोमन रेंस को हराने में कामयाब रहे थे।
WWE रोमन और कॉर्बिन के फ्यूड को आगे बढ़ाने के लिए टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बना सकता है। इस बात की संभावना है कि इस मैच के दौरान द बिग डॉग और कॉर्बिन के मतभेद के कारण स्मैकडाउन को हार का सामना करना पड़ सकता है।