WWE के चार सबसे बड़े पे-पर-व्यू में शुमार सर्वाइवर सीरीज़ इस महीने होने वाली है। कंपनी द्वारा इस इवेंट के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। पहली बार सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ और स्मैकडाउन के अलावा NXT भी हिस्सा लेगी। सर्वाइवर सीरीज़ को 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों के लिए जाना जाता है। हाल ही के कुछ सालों में रॉ और स्मैकडाउन के बीच चैंपियन vs चैंपियन मुकाबले शुरु हुए हैं। हालांकि, अभी तक सामने नहीं आया है कि सर्वाइवर सीरीज 2019 में तीनों ब्रांड के बीच किस तरह के मैच होंगे। अगर कंपनी चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक कराती है, तो ये रेसलिंग फैंस के लिए बहुत ही बड़ी खबर होगी।नवंबर के महीने में टाइटल चेंज नहीं हुआ, तो WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर, यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ब्रे वायट और NXT चैंपियन एडम कोल के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। वहीं, विमेंस डिवीजन के मैच में बैकी लिंच, बेली और शायना बैज़लर के बीच घमासान हो सकता है। ये भी पढ़ें: WWE Crown Jewel रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 31 अक्टूबर 2019WWE द्वारा आयोजित ये 33वां सर्वाइवर सीरीज़ इवेंट होगा। सर्वाइवर सीरीज़ का आयोजन 24 नवंबर 2019 को ऑलस्टेट एरीना में होगा। उम्मीद है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन से सर्वाइवर सीरीज़ को लेकर स्टोरीलाइन शुरु हो जाएगी। सर्वाइवर सीरीज़ के बिल्ड अप के वक्त रॉ द्वारा स्मैकडाउन रोस्टर या स्मैकडाउन द्वारा रॉ रोस्टर पर अटैक करना फैंस को बहुत पसंद आता है। अब तीन ब्रांड होने की वजह से मजा तिगुना हो जाएगा और इससे WWE के तीनों शो को जबरदस्त फायदा होने वाला है।NXT के सर्वाइवर सीरीज़ में शामिल होने के लेकर ट्विटर पर फैंस काफी खुश नजर आए। So does this mean we getLESNAR VS THE FIEND VS COLE AT SURVIVOR SERIES!? 👀 pic.twitter.com/03fXqkTS0u— RysterRyan (Ryan) (@RysteerRyan) October 31, 2019NXT at Survivor Series?! Well there’s only one thing I want #WWECrownJewel pic.twitter.com/0bID5DqWsO— Lindsey | Finn’s Real🤘🏻 | (@BCis4Life) October 31, 2019Adam Cole vs Brock Lesnar vs The Fiend scheduled for Survivor Series.Adam Cole's reaction right now:😂😂😂😂😂 #WWECrownJewel pic.twitter.com/UCq6g0SHyT— Luke Paterson 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿 (@SNIPERBRO2015) October 31, 2019Lesnar v Fiend v Cole is most likely the plan going into #SurvivorSeries. Adam Cole: pic.twitter.com/zzAFLbORIc— TWC - #BigDaddyCiampa (@TheWrestlingCov) October 31, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं