WWE Survivor Series 2019: टीम रॉ के कप्तान बने सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

WWE सर्वाइवर सीरीज़ अपने 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों के लिए फेमस है। इस बार का मजा तिगुना होने वाला है क्योंकि रॉ और स्मैकडाउन के अलावा NXT को भी सर्वाइवर सीरीज़ 2019 का हिस्सा बनाया गया है। इसमें रॉ vs स्मैकडाउन vs NXT के रेसलर्स के बीच 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच होगा।

Ad

WWE ने स्मैकडाउन एपिसोड के बाद अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि सैथ रॉलिंस टीम रॉ के कप्तान होंगे। 'द बीस्ट स्लेयर' अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में अपनी टीम के बाकी सदस्यों के नामों की घोषणा करेंगे। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से अगले हफ्ते रॉ की पूरी टीम का पता चल जाएगा। इसके लिए सैथ रॉलिंस और WWE कुछ रेसलर्स को डायरेक्ट एंट्री दे सकते हैं और कुछ रेसलर्स के बीच मैच हो सकता है, जिसमें जीतने वाले सुपरस्टार को टीम रॉ में जगह दी जा सकती है।

ये भी पढ़े: WWE इतिहास की सभी 32 Survivor Series के मेन इवेंट मैचों की पूरी जानकारी

तीनों ही ब्रांड में से सिर्फ रॉ ने ही इस एलिमिनेशन मैच के लिए किसी रेसलर के नाम की घोषणा की है। अगले हफ्ते ही रॉ के बाद NXT और फिर स्मैकडाउन द्वारा भी टीम के कैप्टन और कुछ रेसलर्स के नाम सामने आ सकते हैं।

सैथ रॉलिंस को क्राउन ज्वेल में द फीन्ड के हाथों WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। बड़ी हार के बावजूद उन्हें अब टीम रॉ की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

NXT के सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा बनने की वजह से फैंस की दिलचस्पी इसमें पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। NXT रेसलर्स को सर्वाइवर सीरीज़ से पहले होने वाले टेकओवर वॉरगेम्स में भी मुकाबले लड़ने हैं। WWE अब दुनिया को बता रही है कि वो NXT को डेवलपमेंटल ब्रांड नहीं बल्कि मेन रोस्टर ब्रांड की तरह देख रही है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications