द फीन्ड
Ad
Ad
WWE सर्वाइवर सीरीज 2019 में द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन को हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। उस समय दोनों सुपरस्टार्स स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अब ब्रायन ब्लू ब्रांड तो फीन्ड रॉ में चले गए हैं।
फीन्ड इन दिनों एलेक्सा ब्लिस के साथ टीम बनाकर रॉ रोस्टर के बड़े सुपरस्टार्स के लिए मुसीबत की जड़ बने हुए हैं।
मेंस टीम Smackdown
Ad
एक साल पहले रोमन रेंस टीम स्मैकडाउन के बेबीफेस लीडर हुआ करते थे और अंत में उन्होंने ही ब्लू ब्रांड को जीत दिलाई थी।
रोमन अब WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक भी बने हुए हैं।
Edited by Aakanksha