WWE Survivor Series में न केवल दो ब्रांड्स के बीच लड़ाई देखने को मिलने वाली है बल्कि संभावना यह भी है कि Survivor Series 2020 के दौरान एक ही टीम के सुपरस्टार्स आपस में भिड़कर अपनी टीम की हार का कारण बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020 में 3 चीजें जो होनी चाहिए और 2 जो नही होनी चाहिए
अब जबकि, Survivor Series 2020 के लिए पिछली साल की तरह उतना बेहतर बिल्ड-अप देखने को नही मिला है इसलिए WWE कुछ सुपरस्टार्स को हील टर्न कराके फैंस को चौंका सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार का जिक्र करने वाले हैं जो Survivor Series में हील टर्न ले सकते हैं।
3- WWE Survivor Series 2020 में बिग ई हील टर्न लेंगे?
हालांकि, बिग ई Survivor Series 2020 में किसी मैच का हिस्सा नही हैं इसके बावजूद वह इस पीपीवी में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिग ई के साथी न्यू डे Survivor Series में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं।
अब जबकि, बिग ई और न्यू डे के बाकी मेंबर यानि जेवियर वुड्स & कोफी किंग्सटन अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हैं इसलिए संभावना यह है कि इस मैच के दौरान बिग ई अपने ब्रांड के स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मैच जिताने के लिए हील टर्न लेते हुए न्यू डे पर धोखे से हमला कर सकते हैं।
2- असुका WWE Survivor Series 2020 में हील टर्न ले सकती है
WWE Survivor Series 2020 से पहले हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड में एक अजीब घटना देखने को मिली जहां कार्मेला, साशा बैंक्स पर लगातार हमला कर रही थी और इस दौरान असुका उन दोनों को शांत होकर देख रही थी। क्या असुका ने इस चीज के जरिए हील टर्न लेने के संकेत दिए हैं।
संभव है कि अगर Survivor Series में साशा, असुका को हरा देती है तो असुका हील टर्न लेकर मैच के बाद बैंक्स का मार-मार कर बुरा हाल कर सकती है। अगर असुका इस पीपीवी में हील टर्न लेती है तो संभावना यह भी है कि शार्लेट फ्लेयर बहुत जल्द बेबीफेस के रूप में वापसी कर उनके साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकती है।