WWE Survivor Series 2020 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और हर बीतते पल के साथ इस बड़े इवेंट के लिए फैंस के मन में उत्सुकता बढ़ती जा रही है़। यह देखना रोचक होगा कि WWE Survivor Series 2020 में ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई कौन सा ब्रांड जीतने वाला है। इसके अलावा इस पीपीवी में होने जा रहे फाइनल फेयरवेल के जरिए WWE के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट जाना है़।
ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series में हुए सभी चैंपियन vs चैंपियन मैचों के नतीजों की पूरी जानकारी
हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि फिनोम फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान सचमुच रिटायरमेंट लेने वाले हैं या फिर वह इस सेरेमनी के दौरान किसी सुपरस्टार के साथ फ्यूड की शुरुआत करेंगे। फैंस इस वक्त Survivor Series 2020 के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं और इस पीपीवी के दौरान WWE को ऐसी कोई भी गलती नही करनी चाहिए जिससे फैंस निराश हो जाए।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE को Survivor Series 2020 में करनी चाहिए और 2 चीजें जो नही करनी चाहिए।
3- WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिए: जे उसो को रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच में दखल देना चाहिए
ड्रू मैकइंटायर ने Raw में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बनते हुए Survivor Series 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच में जगह बनाई थी। अब जबकि, यह एक फेस vs हील मैच होगा इसलिए अधिकतर लोगों का मानना है कि इस मैच में बेबीफेस ड्रू मैकइंटायर की जीत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका द अंडरटेकर सामना करना चाहते हैं
हालांकि, रोमन रेंस हील टर्न लेने के बाद ही कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए हैं और ऐसा लग रहा है कि इस मैच में द बिग डॉग की जीत की संभावना काफी ज्यादा है। इस मैच में रोमन की जीत के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इससे मैकइंटायर के कैरेक्टर को काफी नुकसान होगा।
हालांकि, अगर जे उसो के दखल की वजह से इस मैच में रोमन की जीत होती है तो मैकइंटायर को इससे कोई नुकसान नही होगा। अगर इस मैच में द बिग डॉग जीतने वाले हैं तो मैच मे जे उसो की दखल जरूर होनी चाहिए।
2- WWE Survivor Series 2020 में नही होनी चाहिए: द मिज का सफलतापूर्वक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना
Survivor Series 2020 में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच के दौरान द मिज के उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की संभावना काफी ज्यादा है। हैल इन ए सैल में मिस्टर मनी इन द बैंक बनने के बाद से ही द मिज की निगाहें WWE चैंपियनशिप को हासिल करने पर टिकी हुई है।
हालांकि, ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियन बने अभी ज्यादा समय नही हुआ है और इतनी जल्दी उनपर द मिज का कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए चैंपियन बनने का कोई मतलब नही बनता है। यही कारण है कि WWE Survivor Series 2020 में द मिज द्वारा सफलतापूर्वक अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नही होना चाहिए।
2- WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिए: साशा बैंक्स को असुका को क्लीन तरीके से हराना चाहिए
WWE Survivor Series 2020 में SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स का सामना Raw विमेंस चैंपियन असुका से होना है। आपको बता दें, इस साल कई मौकों पर साशा बैंक्स का असुका से सामना हो चुका है और अधिकतर बार असुका ने अपना दबदबा स्थापित करते हुए बैंक्स को हराया था।
हालांकि, Survivor Series 2020 में साशा बैंक्स की असुका के ऊपर क्लीन जीत होनी चाहिए और अगर ऐसा होता है तो इससे बैंक्स के कैरेक्टर को काफी फायदा हो सकता है।
1- WWE Survivor Series 2020 में नही होनी चाहिए: एक ब्रांड दोनों ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच जीत जाए
WWE Survivor Series 2020 में दो ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता दें, पहले मैच में WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के 5-5 विमेंस सुपरस्टार्स भिड़ने वाली है जबकि दूसरे मैच में दोनों ब्रांड्स के मेंस सुपरस्टार्स भिड़ने वाले हैं।
अगर कोई एक ब्रांड ये दोनों मैच जीतने में कामयाब रहता है तो इससे दूसरे ब्रांड को काफी नुकसान होने वाला है। इसलिए अगर इन मैचों के दोनों कोई सुपरस्टार धोखा देकर अपनी टीम को हराता है तो अलग बात है लेकिन अगर इन दोनों मैचों का क्लीन अंत होना है तो दोनों टीमों को एक-एक मैच जरूर जिताना चाहिए।
1- WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिए: द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल में द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस दखल दें
WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल सेरेमनी होना है जहां कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें, ब्रे वायट ने पिछले कुछ हफ्तों में फिनोम के साथ फ्यूड होने के संकेत दिए थे। इसके अलावा कई बैकस्टेज रिपोर्ट्स में भी द अंडरटेकर vs द फीन्ड के बीच फ्यूड होने की बात कही गई थी।
अगर सचमुच इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड होना है तो इस फ्यूड के शुरूआत के लिए Survivor Series 2020 से बेहतर कोई जगह नही हो सकती। इसलिए Survivor Series 2020 में फाइनल फेयरवेल के दौरान द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस को जरूर दखल देना चाहिए।