Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए फाइनल फेयरवेल सेरेमनी का आयोजन होना है। हालांकि, कई WWE सुपरस्टार्स, फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए डैडमैन को ट्रिब्यूट देना शुरू भी कर दिया है। आपको बता दें, द अंडरटेकर के WWE में 30 शानदार साल पूरे होने वाले हैं, इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स बचे हुए जिनके साथ उनका सामना होना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series में हुए सभी चैंपियन vs चैंपियन मैचों के नतीजों की पूरी जानकारी
फिनोम खुद कई इंटरव्यू के दौरान WWE के कई लोकप्रिय सुपरस्टार का सामना करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि अंडरटेकर इन सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ने के लिए रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला करते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका द अंडरटेकर WWE में सामना करना चाहते हैं।
5- द अंडरटेकर WWE में डेनियल ब्रायन का सामना करना चाहते हैं
साल 2014 में द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन का सामना करने की इच्छा जाहिर की थी। आपको बता दें, यह वही इवेंट है जहां ब्रॉक लैसनर ने डैडमैन की रेसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ी थी और डेनियल ब्रायन इस पीपीवी में बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2020 में अपने ब्रांड के लिए विलन साबित हो सकते हैं
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डैव मैल्टजर ने अपने रिपोर्ट्स में इस बात को कंफर्म किया था कि द अंडरटेकर ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ने की मांग की थी, हालांकि, आज तक फिनोम को ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका नही मिला है।
अगर WWE ने फिनोम की बात मान ली होती और ब्रॉक लैसनर की जगह डेनियल ब्रायन रेसलमेनिया 30 में द अंडरटेकर का सामना करते तो आज WWE का इतिहास कुछ और ही होता।