WWE के अगले पीपीवी Survivor Series 2020 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और फैंस इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, Survivor Series 2020 में अब तक 4 चैंपियन vs चैंपियन मैच जबकि 2 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन 5-ऑन-5 मैच होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती है
Survivor Series एक ऐसा इवेंट है जहां WWE सुपरस्टार्स हर हाल में अपने ब्रांड को जीत दिलाने की कोशिश करते हैं और लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपने फायदे के लिए Survivor Series में अपने ब्रांड की जीत दाव पर लगा दी थी।
ऐसा लग रहा है कि इस साल Survivor Series में भी कुछ WWE सुपरस्टार्स अपने ब्रांड को हराने की कोशिश कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Survivor Series 2020 में अपने ब्रांड के लिए विलन साबित हो सकते हैं।
3- Survivor Series 2020 में लाना की वजह से Raw विमेंस टीम को हार मिलेगी?
लाना के Raw Survivor Series टीम में शामिल होने के पहले से ही शायना बैजलर और नाया जैक्स उनसे नाखुश हैं। वहीं पिछले कुछ हफ्तों में Raw में नाया जैक्स द्वारा लाना को अनाउंसर टेबल पर पटकना आम बात हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बहुत बुरी परिस्थिति में कंपनी छोड़ी
लाना भी इन सब चीजों से तंग आ चुकी है और यही कारण है कि इस हफ्ते राॅ में हुए टैग टीम मैच के दौरान लाना की शायना बैजलर & नाया जैक्स से बिलकुल भी नही बन रही थी और लाना की गलती की वजह से उनकी टीम हार गई थी।
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि Survivor Series 2020 के दौरान लाना एक बार फिर कुछ ऐसी गलती करके अपने टीम को मुसीबत में डाल सकती है। इसके अलावा संभावना यह भी है कि लाना वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस शायना बैजलर & नाया जैक्स से अपना बदला लेने के लिए Raw विमेंस टीम को मैच हराने की कोशिश कर सकती हैं।
2- बिग ई WWE Survivor Series 2020 में न्यू का साथ देंगे?
![बिग ई](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/c07bb-16058596921946-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/c07bb-16058596921946-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/c07bb-16058596921946-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/c07bb-16058596921946-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/c07bb-16058596921946-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/c07bb-16058596921946-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/c07bb-16058596921946-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/c07bb-16058596921946-800.jpg 1920w)
बिग ई WWE Survivor Series 2020 में किसी मैच का हिस्सा नही हैं और आपको बता दें, ड्राफ्ट 2020 में बिग ई को न्यू डे से अलग कर दिया था। इस ड्राफ्ट केे बाद जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे अपने न्यू डे के साथियों और ब्रांड में से किसी एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने न्यू डे को चुना।
आपको बता दें, वर्तमान Raw टैग टीम चैपियंस न्यू डे का Survivor Series में SmackDown टैग टीम चैपियंस स्ट्रीट प्रॉफिट्स से मुकाबला होने वाला है और संभावना है कि न्यू डे को जीत दिलाने के लिए बिग ई मैच के दौरान अपने स्मैकडाउन ब्रांड के साथी द स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर हमला कर सकते हैं।
1- WWE सुपरस्टार Survivor Series 2020 में द मिज अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करेंगे?
![द मिज](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/f72cf-16058601486011-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/f72cf-16058601486011-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/f72cf-16058601486011-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/f72cf-16058601486011-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/f72cf-16058601486011-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/f72cf-16058601486011-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/f72cf-16058601486011-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/f72cf-16058601486011-800.jpg 1920w)
हैल इन ए सैल 2020 में ओटिस को हराकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद से ही द मिज की निगाहें WWE चैंपियनशिप पर टिकी हुई है। द मिज एक हील सुपरस्टार हैं और अपने फायदे के लिए किसी हद तक जा सकते हैं।
यही कारण है कि Survivor Series 2020 में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के बीच होने जा रहे चैंपियन vs चैंपियन मैच के दौरान मिज दखल देकर रोमन को अपने ब्रांड के सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को धाराशाई करने में मदद कर सकते हैं।
अगर मिज ऐसा कर पाने में कामयाब रहते हैं तो उनके पास अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया WWE बनने का मौका होगा।