5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बहुत बुरी परिस्थिति में कंपनी छोड़ी

कुछ सुपरस्टार्स ने कंपनी छोड़ते वक्त WWE में दुबारा कदम न रखने की कसम खाई थी।
कुछ सुपरस्टार्स ने कंपनी छोड़ते वक्त WWE में दुबारा कदम न रखने की कसम खाई थी।

युवा रेसलर्स को WWE में अपनी जगह बनाने के लिए काफी साल लगते हैं लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नही है कि WWE में हर रेसलर आगे चलकर बड़ा सुपरस्टार बन जाता है। आपको बता देंं, पिछले कुछ सालों के दौरान कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें कंपनी ने लंबे वक्त तक नजरअंदाज करने के बाद उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। WWE के इस व्यवहार के कारण कई पूर्व सुपरस्टार्स वर्तमान समय में भी कंपनी से नाराज हैं।

ये भी पढ़ें: Survivor Series 2020: 5 बड़ी चीज़ें जिनके होने से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान हो जाएगा

अब जबकि, कुछ पूर्व WWE सुपरस्टार्स दुबारा कंपनी में वापसी करना चाहते हैं लेकिन पूर्व सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो किसी भी कीमत पर कंपनी में वापसी नही करना चाहते हैं। वर्तमान समय में पूर्व सुपरस्टार्स के लिए AEW, रिंग ऑफ ऑनर, इम्पैक्ट रेसलिंग और NJPW जैसी कई दूसरे रेसलिंग कंपनी में काम करने का विकल्प है।

शायद यही कारण है कि कुछ पूर्व सुपरस्टार्स अब खुलकर मीडिया में WWE की बुराई करने लगे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने बुरी परिस्थिति में कंपनी छोड़ी।

5- पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव (मीरो)

youtube-cover

WWE ने अप्रैल 2020 में बाकी दूसरे सुपरस्टार्स के साथ रुसेव को कंपनी से रिलीज कर फैंस को चौंका दिया था। अब जबकि, रुसेव की पत्नी लाना इसके बाद भी कंपनी में बनी रही इसलिए फैंस यह अटकलें लगाने लगे कि इस रिलीज के पीछे क्या वजह हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े यूट्यूबर्स जो WWE में काफी ज्यादा सफल हो सकते हैं

अपने रिलीज के बाद रायबैक के साथ दिए इंटरव्यू में रुसेव ने खुलासा किया कि जब वह शोल्डर इंजरी से उबर रहे थे तो WWE से जुड़े लोगों को उनकी कोई चिंता नही थी। इसके बाद रुसेव ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया और वह कभी भी WWE में वापसी नही करना चाहते, हालांकि, उन्हें अपनी वाइफ लाना के अभी भी WWE में काम करने को लेकर कोई परेशानी नही है।

4- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन गेल किम

हालांकि, गेल किम को WWE में ज्यादा सफलता नही मिली लेकिन उन्हें अभी भी सबसे महानतम विमेंस सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। साल 2011 में WWE छोड़ने के बाद ही गेल किम ने साफ कर दिया था कि वह इस रेसलिंग कंपनी में कभी भी कदम नही रखेंगी और वह आज भी अपनी बात पर कायम हैं।

आपको बता दें, किम WWE में अपने खराब बुकिंग से इतनी परेशान थी कि उन्होंने Raw के एक लाइव एपिसोड के दौरान हुए बैटल रॉयल मैच से खुद को एलिमिनेट कर लिया था। हालांकि, वह अब रिटायर हो चुकी है लेकिन जब एक फैन ने उनसे WWE में वापसी के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कर दिया कि वह केवल इम्पैक्ट रेसलिंग में वापसी करना पसंद करेंगी।

3- पूर्व WWE मैनेजर रिकार्डो रोड्रिगज

youtube-cover

रिकार्डो रोड्रिगज को फैंस पू्र्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो रियो के मैनेजर के रूप में जानते हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE में डेल रियो की सफलता में रिकार्डो का बहुत बड़ा हाथ रहा था। आपको बता दें. साल 2013 में कंपनी की वैलनेेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से रिकार्डो को सस्पैंड कर दिया गया था और इसके बाद जल्द ही उन्हें रिलीज कर दिया गया।

हालांकि, रिकार्डो कंपनी छोड़ने के वक्त WWE से काफी नाराज थे लेकिन वह एक बार फिर WWE में वापसी करना चाहते हैं।

2- पूर्व WWE सुपरस्टार एंजो अमोरे

एंजो बेहतरीन युवा रेसलर थे जिन्होंने बिग कैस के साथ मिलकर WWE NXT से लेकर मेन रोस्टर का सफर तय किया था। हालांकि, साल 2018 में एंजो अमोरे पर लगे गंभीर आरोप के बाद कंपनी में उनके बुरे दिन शुरू हो गए। आपको बता दें, जब WWE रॉ के 25वें सालगिरह में एंजो के ऊपर लगे गंभीर आरोप की रिपोर्ट लीक किये जाने के बाद उन्हें संस्पेंड कर दिया गया और जल्द ही उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया।

1- पूर्व WWE सुपरस्टार सीेेएम पंक

सीएम पंक रॉयल रंबल 2014 में WWE में आखिरी बार कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे और आपको बता दें, इस शो के अगले दिन हुए Raw में नजर नहीं आए थे। इसके बाद पंक ने विंस मैकमैहन & ट्रिपल एच को यह साफ कर दिया कि वह WWE में वापसी नही करने वाले हैं। पंक के इस खुलासे के कुछ महीनों बाद WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया।

वर्तमान समय में भी WWE और पंक के रिश्ते अच्छे नही हैं और अब वह शायद ही WWE में वापसी करना चाहेंगे।