Survivor Series 2020 से ठीक पहले होने जा रहा WWE SmackDown एपिसोड काफी धमाकेदार हो सकता है और SmackDown के इस एपिसोड के दौरान WWE के पास Survivor Series 2020 को बिल्ड करने का आखिरी मौका होगा। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान रेड ब्रांड के ब्लू ब्रांड पर हमला करने की संभावना है और इसी एपिसोड के दौरान Survivor Series के मैच कार्ड को आखिरी रूप दिया जाएगा।ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020 से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 धमाकेदार चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के देखने को मिल सकती है और यह बात तो पक्की है कि इस हफ्ते के एपिसोड को देखने के बाद फैंस खुद को Survivor Series देखने से रोक नही पाएंगे।5- मर्फी इस हफ्ते WWE SmackDown में अलाया से शादी करने की मांग करेंगे?La familia es todo.#WWERaw @reymysterio @35_dominik pic.twitter.com/qJO3JOynsS— WWE Universe (@WWEUniverse) September 8, 2020डैव मैल्टजर और WrestlingNews के रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही SmackDown में अलाया और मर्फी का वेडिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। यह बात किसी से छुपी नही है कि WWE को वेडिंग सैगमेंट कराना काफी पसंद है और इस सैगमेंट की नींव इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में बोई जा सकती है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिए#MessiahSlayer https://t.co/QnCXQMmvIQ— Buddy Murphy (@WWE_Murphy) November 18, 2020संभावना है कि इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान मर्फी, अलाया को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं और यह देखना रोचक होगा कि अलाया, मर्फी का प्रपोजल स्वीकार करती है या नहीं। आपको याद दिला दें, मर्फी ने Raw में हुए मैच में रे मिस्टीरियो को सैथ राॅलिंस के खिलाफ मैच जीतने में मदद की थी इसलिए यह देखना होगा कि मिस्टीरियो अपनी बेटी की शादी मर्फी के साथ शादी करने के लिए तैयार होते हैं या नही।हालांकि, मर्फी ने रे मिस्टीरियो को रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड खत्म करने में मदद की थी लेकिन मिस्टर 619 को उनपर भरोसा करने की गलती बिलकुल भी नही करनी चाहिए।