WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक Survivor Series 2020 के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। इस पीपीवी का मैच कार्ड अभी तक काफी शानदार लग रहा है और ऐसा लग रहा है कि WWE ने Survivor Series 2020 में फैंस को सरप्राइज करने के लिए काफी प्लान बना रखे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिए
WWE क्रिएटिव ने हाल ही में थोड़े बहुत बदलाव करके Survivor Series 2020 को और भी रोमांचक बना दिया है। उदाहरण के लिए, हाल ही में ड्रू मैकइंटायर के नया WWE चैंपियन बनने के बाद से ही फैंस Survivor Series 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला देखने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
इन सब चीजों के अलावा WWE Survivor Series में द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए फाइनल फेयरवेल सेरेमनी का आयोजन कराने जा रही है। हालांकि, आपको यह बात पता होनी चाहिए कि इस वक्त Survivor Series से जुड़ी कई अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही है। इस आर्टिकल में हम WWE Survivor Series 2020 से जुड़ी 5 अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।
5- द फीन्ड WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर पर हमला करेंगे
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए फाइनल फेयरवेल सेरेमनी होना है लेकिन फिनोम का जिस तरह का इतिहास रहा है उसे देखते हुए यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल नही है कि डैडमैन इस फेयरवेल के बाद भी WWE में दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2019 में जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स अब कहां हैं?
ब्रे वायट ने भी कुछ हफ्तों के दौरान सोशल मीडिया पर अंडरटेकर के साथ फ्यूड करने के लिए संकेत दिए थे और अफवाह है कि द फीन्ड फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान अंडरटेकर पर हमला करके उनके साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।
4- WWE Survivor Series 2020 के मेन इवेंट में बदलाव के कारण का खुलासा किया
![ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस & जे उसो](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1114f-16057801384174-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1114f-16057801384174-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1114f-16057801384174-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1114f-16057801384174-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1114f-16057801384174-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1114f-16057801384174-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1114f-16057801384174-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1114f-16057801384174-800.jpg 1920w)
ड्रू मैकइंटायर के इस हफ्ते Raw में नया WWE चैंपियन बनने के पहले Survivor Series 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला रैंडी ऑर्टन से होना था। हालांकि, डैव मैल्टजर के रिपोर्ट की माने तो WWE के बड़े अधिकारी Survivor Series में दो बड़े हील सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला करने को तैयार नही थे।
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह थी कि फैंस को आसानी से इस मैच के नतीजे का पता चल जाता। इसके अलावा SmackDown में रोमन रेंस & ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट फैंस को काफी पसंद आया था और यही कारण है कि मैकइंटायर Raw में नए WWE चैंपियन बनकर Survivor Series 2020 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे।
3- WWE Survivor Series 2020 के बिल्ड-अप के दौरान दोनों ब्रांड्स का एक-दूसरे पर हमला न करने का कारण
![इस साल सर्वाइवर सीरीज 2020 काफी अलग होने जा रहा है।](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/5f94f-16057839417837-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/5f94f-16057839417837-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/5f94f-16057839417837-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/5f94f-16057839417837-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/5f94f-16057839417837-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/5f94f-16057839417837-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/5f94f-16057839417837-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/5f94f-16057839417837-800.jpg 1920w)
WWE Survivor Series की सबसे खास बात यह होती है कि इस दौरान दोनों ही ब्रांड्स एक-दूसरे के रोस्टर पर हमला करके अपना दबदबा स्थापित करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इस साल WWE में यह चीज देखने को नही मिली।
फैंस को अभी भी विश्वास है कि Survivor Series 2020 से ठीक पहले होने जा रहे SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान Raw सुपरस्टार्स हमला करेंगे, हालांकि, डैव मैल्टजर की माने तो ऐसा होने की संभावना न के बराबर है।
डैव मैल्टजर के अनुसार, कोरोना महामारी की वजह से WWE ने इस साल इन दोनों ब्रांड्स को एक-दूसरे के शोज पर हमला न कराने का फैसला किया।
2- दो Raw सुपरस्टार्स के WWE Survivor Series से ड्रॉप किये जाने का कारण
![मैंडी रोज](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/12133-16057816534271-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/12133-16057816534271-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/12133-16057816534271-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/12133-16057816534271-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/12133-16057816534271-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/12133-16057816534271-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/12133-16057816534271-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/12133-16057816534271-800.jpg 1920w)
Survivor Series 2020 से पहले हुए Raw के आखिरी एपिसोड में यह बात पक्की हो गई कि Survivor Series में मैंडी रोज और डैना ब्रूक की जगह लेसी इवांस & पेय्टन रॉयस को Raw विमेंस टीम में शामिल किया जाएगा। डैव मैल्टजर के रिपोर्ट की माने तो रॉ में हुए मैच के बाद मैंडी रोज के चोटिल होने के बाद क्रिएटिव टीम को मजबूरी में यह निर्णय लेना पड़ा।
रोज के चोट के कारण बाहर हो जाने के बाद क्रिएटिव टीम ने बैकस्टेज डैना ब्रूक पर हमला कराके उन्हें भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
1- WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल मे दिखेंगे कर्ट एंगल
![कर्ट एंगल](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/73ec3-16057827491799-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/73ec3-16057827491799-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/73ec3-16057827491799-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/73ec3-16057827491799-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/73ec3-16057827491799-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/73ec3-16057827491799-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/73ec3-16057827491799-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/73ec3-16057827491799-800.jpg 1920w)
हालिया अफवाहों की माने तो WWE लैजेंड कर्ट एंगल Survivor Series 2020 में वापसी कर सकते हैं। खबर यह है कि फिनोम को दिए जा रहे ट्रिब्यूट के दौरान कर्ट एंगल वापसी करते हुए केन और गॉडफादर को ज्वाइन कर सकते हैं। आपको बता दें, कोरोना महामारी के दौरान एंगल उन कुछ सुपरस्टार्स में शामिल थे जिन्हें WWE ने खर्च में कटौती करने के लिए रिलीज कर दिया था।
एंगल अतीत में डैडमैन के खिलाफ कई यादगार फ्यूड्स का हिस्सा रहे हैं और उनके वापसी से फाइनल फेयरवेल सेरेमनी में चार चांद लग जाएंगे।