WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में शामिल Survivor Series 2020 के शुरू होने में चंद ही रह गए हैं और इस साल एक बार फिर ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई देखनी को मिलेगी। आपको बता दें, इस बड़े पीपीवी के मैच कार्ड में अब तक 6 मैचों की घोषणा हो चुकी है जिसमें से 4 चैंपियन vs चैंपियन मैच और 2 ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिलने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर रिटायर नही होंगे इसके अलावा WWE लैजेंड द अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल सेरेमनी इस साल Survivor Series के यादगार पलों में से एक रहने वाला है। हालांकि, पिछली साल Survivor Series की तरह इस साल इस पीपीवी के लिए कुछ खास बिल्ड-अप देखने को नही मिला है लेकिन अभी भी WWE के पास इस पीपीवी को सुपरहिट बनाने का मौका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिए।5- Survivor Series 2020 जीतने वाले ब्रांड को WWE ईनाम देगासर्वाइवर सीरीज रॉ मेंस टीमWWE Raw और SmackDown सुपरस्टार्स पिछले कुछ सालों से अपने ब्रांड के प्रति वफादारी दिखाने के लिए Survivor Series में अपने-अपने ब्रांड को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करते हैं। हालांकि, उन सुपरस्टार्स से वफादारी की उम्मीद करना बेमानी होगी जो कि हाल ही में नए ब्रांड का हिस्सा बने हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Survivor Series 2020 में देखने को मिल सकती हैयही कारण है कि टीम Raw में शामिल सुपरस्टार्स एक-दूसरे से तालमेल नही बिठा पा रहे हैं और साथ ही, इन सुपरस्टार्स को देखकर ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा है कि Survivor Series 2020 में ये सभी अपने ब्रांड को जिताने की कोशिश करेंगे।यही कारण है कि WWE को Survivor Series 2020 जीतने वाले ब्रांड के सुपरस्टार्स को बड़ा ईनाम देने की घोषणा कर देना चाहिए और यह बात तो पक्की है कि WWE के इस घोषणा के बाद सुपरस्टार्स Survivor Series 2020 में अपने टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।