WWE के अगले बड़े पीपीवी Survivor Series 2020 के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और फैंस इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Survivor Series 2020 में WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के बीच ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई देखने को मिलने वाली है। आपको बता दें, इस पीपीवी में कई ट्रेडिशनल एलिमिनेशन 5-ऑन-5 मैच देखने को मिलने वाले हैं। इसकेे अलावा दोनोंं ब्रांड्स के चैंंपियंस इस पीपीवी में चैंपियन vs चैंपियन मैच में एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE फैंस एलेक्सा ब्लिस & रयान कैबरेरा के बारे में शायद ही जानते होंगे
Survivor Series 2020 में कुछ टीमों में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स शामिल हैं जो एक-दूसरे को बिलकुल भी पसंद नही करते हैं। इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि ये सुपरस्टार्स अपनी टीम की जीत की परवाह किए बगैर अपने साथी को धोखा दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Survivor Series 2020 में अपने साथी को धोखा दे सकते हैं।
5- WWE Survivor Series 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन & कीथ ली अपने दुश्मनी की नई शुरुआत कर सकते हैं
WWE सुपरस्टार्स कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन Survivor Series 2020 में Raw मेंस टीम का हिस्सा हैं। अभी तक ये दोनों सुपरस्टार्स साथ नजर आ रहे हैं लेकिन संभावना है कि Survivor Series में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को धोखा दे सकते हैं। ये दोनों ही सुपरस्टार्स काफी ताकतवर हैं और मैच के दौरान ये दोनों ही RAW मेंस टीम को लीड करने की कोशिश करेंगे और इस कारण इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें मैनेजर की सख्त जरूरत है
संभावना यह भी है कि मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स की झड़प इतनी बढ़ सकती है कि ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को एलिमिनेट कराने की कोशिश कर सकते हैं और दूसरी टीम इस चीज का फायदा उठाकर मैच जीतने की कोशिश कर सकती है।