वर्तमान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की हमेशा से ही बड़े सुपरस्टार्स में गिनती होती थी लेकिन पॉल हेमन के साथ आने के बाद से ही वह पहले से कई बेहतर सुपरस्टार बन गए हैं। ठीक इसी प्रकार, WWE Raw में सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ भी यही चीज देखने को मिली है जो कि MVP के हील स्टेबल में शामिल होने के साथ ही अपने करियर में नए मुकाम पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सेलिब्रेटी को डेट किया और 2 जिन्होंने उनसे सगाई की
इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि मैनेजर के साथ आने से किसी भी सुपरस्टार के परफॉर्मेंस मे काफी सुधार देखने को मिलता है और इस वक्त WWE रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें मैनेजर के साथ आने से काफी फायदा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें इस वक्त मैनेजर की सख्त जरूरत है।
5- WWE सुपरस्टार लार्स सुलिवन
WWE में अकसर यह चीज देखने को मिली है कि मॉनस्टर रेसलर्स ठीक तरह से प्रोमो नही दे पाते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि लार्स सुलिवन की भी प्रोमो स्किल काफी साधारण है और यही कारण है कि वह अपने प्रोमोज के जरिए दर्शकों के साथ कनेक्ट नही हो पाते हैं। आपको बता दें, अतीत में WWE कई मॉन्स्टर सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए उनकी जोड़ी किसी मैनेजर के साथ बन चुकी है़।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो Survivor Series 2020 को मिस कर सकते हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी जब वायट फैमिली मेंबर के रूप में डेब्यू किया था तो इस टीम के लीडर ब्रे वायट ने अपने प्रोमोज के जरिए स्ट्रोमैन को फैंस के बीच लोकप्रिय किया था और इसी वजह से मॉन्स्टर अमंग मैन आगे चलकर सिंगल सुपरस्टार के रूप में सफल हो पाए थे। ठीक इसी प्रकार, लार्ल सुलिवन को भी इस वक्त एक ऐसे मैनेजर की जरुरत है जो उन्हें एक खतरनाक सुपरस्टार के रूप में दर्शकों के सामने पेश कर सके और इस रोल के लिए रॉबर्ट स्टोन सबसे बढ़िया विकल्प हैं।
4- WWE सुपरस्टार एंड्राडे
एंड्राडे इस वक्त चोट के कारण WWE से बाहर चल रहे हैं और जब उनकी वापसी होगी तो उनके लिए प्रोमो कट करने के लिए जैलिना वेगा वहां मौजूद नही होगी। आपको बता दें, WWE ने हाल ही में जैलिना को रिलीज कर दिया था। चोट से उबरने के बाद अगर एंड्राडे अपनी रियल लाइफ पार्टनर शार्लेट फ्लेयर के साथ वापसी करते हैं तो वह उनके लिए शानदार प्रोमो कट कर सकती है।
अगर चोट से उबरने के बाद रॉ की जगह स्मैकडाउन में उनकी वापसी होती है तो सैमी जेन के साथ उनकी जोड़ी बनाना सही रहेगा जो कि अपने शानदार प्रोमोज के जरिए इस युवा सुपरस्टार को फायदा पहुंचा सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार टकर
जब WWE सुपरस्टार टकर ने हील टर्न लेते हुए ओटिस पर हमला किया तो ऐसा लगा कि WWE के पास उनके लिए कोई बड़ा प्लान मौजूद है। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला है बल्कि उन्हें 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल कर दिया गया है। अब जबकि, टकर एक हील सुपरस्टार बन चुके हैं, इस वक्त उन्हें मुस्तफा अली के फैक्शन रेट्रिब्यूशन में शामिल करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है।
2- WWE Raw विमेंस चैंपियन असुका
WWE Raw विमेंस चैंपियन है असुका एक चैंपियन के तौर पर सभी का काफी मनोरंजन किया है लेकिन इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि उन्हें इस वक्त एक मैनेजर की जरुरत है। इंग्लिश असुका की मातृभाषा नही है, इस कारण उनके प्रोमो उतने खास नहीं होते हैं। यही कारण है कि एक बार फिर पेज को उनका मैनेजर बना दिये जाने से उन्हें काफी फायदा हो सकता है।
1- WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन
WWE लैजेंड जेबीएल ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में किंग कॉर्बिन का मैनेजर बनने की इच्छा जाहिर की थी। वैसे भी, किंग कॉर्बिन गिमिक को शुरू हुए काफी समय हो चुका है और दर्शक इस गिमिक से अब उब चुके हैं। इसलिए कॉर्बिन को इस वक्त WWE में कुछ नया करने की जरूरत है और अगर वह खुद को नए कैरेक्टर में ढालकर जेबीएल के साथ आते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है।
इसके अलावा फैंस को किंग कॉर्बिन के प्रोमोज बिलकुल भी पसंद नही आते हैं और अगर WWE लैजेंड जेबीएल उनके मैनेजर बनते हैं तो वह अपने प्रोमोज के जरिए कॉर्बिन को दर्शकों के सामने लोकप्रिय बना सकते हैं।