अकसर WWE में यह चीज देखने को मिलती है कि सुपरस्टार्स अपने साथी रेसलर को डेट करना पसंद करते हैं और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि WWE के व्यस्त शेड्यूल के कारण सुपरस्टार्स को बाहर समय बिताने का काफी कम मौका मिल पाता है। हालांकि, कुछ WWE सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर सेलिब्रेटी को डेट किया।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो Survivor Series 2020 को मिस कर सकते हैंपिछले कुछ सालों के दौरान WWE सुपरस्टार्स ने टेलीविजन, फिल्म और म्यूजिक से जुड़े कई नामों को डेट किया है जबकि कुछ सुपरस्टार्स हॉलीवुड सेलिब्रेटीज को भी डेट कर चुके हैं। कई बार यह डेटिंग आगे चलकर शादी में बदल जाती है और इसका सबसे ताजा उदाहरण एलेक्सा ब्लिस हैं जिन्होंने हाल ही में फेमस सिंगर और सांग राइटर रयान कैबरेरा के साथ सगाई की है। View this post on Instagram A post shared by Lexi Kaufman (@alexa_bliss_wwe_)इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने सेलिब्रिटी को डेट किया और 2 जिन्होंने उनसे शादी की।5- जैफ डाई को डेट कर चुकी हैं WWE विमेंस सुपरस्टार बैकी लिंच View this post on Instagram A post shared by Jeff Dye (@jeffdye)वर्तमान समय में बैकी लिंच अपने साथी WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस के साथ शादीशुदा हैं और इस कपल के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है। हालांकि, सैथ राॅलिंस को डेट करने से पहले बैकी कॉमेडियन और टीवी पर्सानिलिटी जैफ डाई के साथ रिलेशनशिप में थी। हालांकि, डाई & बैकी की रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नही चली और डेटिंग शुरू करने के कुछ महीनों बाद ही इस जोड़ी ने ब्रेकअप कर लिया।ये भी पढ़ें: 10 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच हारने से इंकार कर दियाआपको बता देंं, जैफ को बैकी लिंच का सैथ राॅलिंस को डेट करना बिलकुल भी पसंद नही आ रहा था और कई इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस जोड़ी के बारे में काफी भला-बुरा कहा था। हालांकि, फैंस को जैफ का यह व्यवहार बिलकुल भी पसंद नही आया और इस कारण उन्हें माफी मांगनी पड़ी।