10 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच हारने से इंकार कर दिया 

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

जब कोई बेबीफेस सुपरस्टार WWE मे हील सुपरस्टार को हराता है तो यह चीज WWE के महत्वपूर्ण पलों मे से एक बन जाती है। उदाहरण के लिए, रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच, कोफी किंग्सटन और सैथ राॅलिंस का WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना है।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए

हालांकि, ये सभी सुपरस्टार्स चैंपियनशिप नही जीत पाते अगर इनके प्रतिदंद्वियों यानि रोंडा राउजी, डेनियल ब्रायन और ब्रॉक लैसनर से मना कर दिया होता। WWE में अधिकतर सुपरस्टार्स स्टोरीलाइन के अनुसार ही काम करते हैं लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने दूसरे रेसलर्स के खिलाफ मैच हारने से इंकार कर दिया।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने दूसरे रेसलर्स के खिलाफ मैच हारने से इंकार कर दिया।

10- जॉन सीना ने WWE में जैक हेगर से हारने से इंकार कर दिया

youtube-cover

WWE मे जैक स्वेैगर के नाम से जाने वाले जैक हेगर ने हाल ही में क्रिस जैरिको के टॉक इज जैरिको शो पर खुलासा करते हुए कहा कि सीना उनके खिलाफ अपना WWE टाइटल हारना नही चाहते थे।

ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्हें द अंडरटेकर बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद कर चुके हैं

आपको बता दें, हेगर साल 2010 में WWE मनी इन द बैंक होल्डर थे और उस दौरान उनके पास WWE चैंपियन जॉन सीना और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिस जैरिको के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का विकल्प था।

हालांकि, सीना ने हेगर के खिलाफ अपना टाइटल हारने से इंकार कर दिया जिसके बाद हेगर, क्रिस जैरिको पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।

9- सेबल ने WWE में डेब्रा के खिलाफ हारने से इंकार कर दिया

सेबल
सेबल

मई 1999 में रॉ के एक एपिसोड के दौरान WWE इतिहास मे हुए सबसे अजीब टाइटल चेंज मे से एक देखने को मिला। आपको बता दें, सेबल ने इवनिंग गाउन मैच में डेब्रा को हराकर अपना WWE टाइटल रिटेन किया था, हालांकि, कमिश्नर शॉन माइकल्स ने निर्णय मे बदलाव करते हुए ड्रेबा को विजेता घोषित कर दिया।

स्टोरीलाइन के हिसाब से डेब्रा नई विमेंस चैंपियन बनी लेकिन डेव मैल्टजर की माने तो सच्चाई यह भी कि सेबल एक आम मैच में डेब्रा के खिलाफ अपना टाइटल नही हारना चाहते थे।

8- PCO ने WWE मे डीजल के खिलाफ मैच हारने से इंकार किया

youtube-cover

PCO ने अगस्त 2020 मे स्पोर्ट्सकीड़ा के क्रिस फीदरस्टोन के साथ बात की थी और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक WWE लाइव इवेंट के दौरान उन्होंने डीजल उर्फ केविन नैश के खिलाफ मैच हारने से इंकार कर दिया था।

इस इंटरव्यू के दौरान PCO ने अपनी गलती मानी और उन्होंने कहा कि डीजल के खिलाफ मैच हारने के लिए उन्हें मान जाना चाहिए था।

7- WWE में रैंडी सैवेज से नही हारना चाहते थे हॉन्की टॉन्क मैन

द हॉन्की टॉन्क मैन
द हॉन्की टॉन्क मैन

विंस मैकमैहन मेन इवेंट में उस वक्त के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हॉन्की टॉन्क मैन को रैंडी सैवेज के खिलाफ हारते हुए देखना चाहते थे। आपको बता दें, टॉन्क मैन उस वक्त टेड टर्नर के लिए काम करना चाहते थे और टेड टर्नर ने उन्हें रैंडी सैवेज के खिलाफ मैच न हारने को कहा था।

हालांकि, मेन इवेंट में हुए मैच में हॉन्क मैन को काउंट आउट के जरिए हार मिली लेकिन वह अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल बचा पाने मे कामयाब रहे।

6- रॉडी पाइपर ने WWE में हल्क होगन के खिलाफ हारने से मना कर दिया

youtube-cover

साल 1985 में द वॉर टू सेटल द स्कोर इवेंट में WWE लैजेंड हल्क होगन ने डिसक्वालिफिकेशन के जरिए रॉडी पाइपर को मात दी थी। साल 2003 मे टाइटल मैच रेसलिंग को दिए इंटरव्यू में रॉडी पाइपर ने खुलासा किया था कि वह WWE मे हल्क होगन के खिलाफ हारना नही चाहते थे।

पाइपर इसलिए भी हल्क होगन के खिलाफ हारना नही चाहते थे क्योंकि उनका मानना था कि हारने से उनके हील कैरेक्टर को नुकसान होगा।

5-WWE लैजेंड रिक फ्लेयर ने WCW मे लेक्स लूगर के खिलाफ हारने से इंकार कर दिया

youtube-cover

WWE लैजेंड रिक फ्लेयर WCW के साथ वित्तीय वजहों की वजह से लेक्स लूगर के खिलाफ मैच नही हारना चाहते थे। द नेचर बॉय ने साल 2019 में WrestlingInc को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें लेक्स लूगर के खिलाफ मैच हारने से कोई परेशानी नही थी।

हालांकि, फ्लेयर तब तक मैच हारने को तैयार नहीं थे जब तक एरिक बिशफ उनका WCW कॉन्ट्रैक्ट फाइनल नही करते।

4- बतिस्ता WWE रेसलमेनिया 30 के बाद डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच हारना नही चाहते थे

youtube-cover

डेनियल ब्रायन ने रेसलमेनिया 30 के मेन इवेंट में बतिस्ता को टैप आउट कराके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में बतिस्ता ने रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के साथ मिलकर द शील्ड के खिलाफ मैच लड़ा था।

हालांकि, WWE इससे पहले एक्सट्रीम रूल्स मे बतिस्ता का मुकाबला डेनियल ब्रायन से कराना चाहती थी लेकिन बतिस्ता एक और मैच में ब्रायन के खिलाफ हारना नही चाहते थे।

3- हल्क होगन ने WWE मे ब्रेट हार्ट से हारने से इंकार किया

youtube-cover

ब्रेट हार्ट के अनुसार, विंस मैकमैहन रेसलमेनिया 19 में हल्क होगन को ब्रेट हार्ट के खिलाफ मैच में उनका WWE टाइटल हारते हुए देखना चाहते थे। आपको बता दें, रेसलमेनिया 19 में हल्क होगन ने योकोजुना को हराया था।

इससे पहले विंस मैकमैहन रेसलमेनिया 19 में हल्क होगन vs ब्रेट हार्ट का मैच बुक करना चाहते थे, हालांकि, होगन के हार्ट के खिलाफ मैच हारने से इंकार करने के बाद इस मैच में हार्ट की जगह योकोजुना को शामिल किया गया।

2- स्टीव ऑस्टिन ने WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच हारने से इंकार किया

youtube-cover

साल 2002 में WWE रॉ में किंग ऑफ द रिंग क्वालिफाइंग मैच के दौरान स्टीव ऑस्टिन को WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच हारने के लिए बुक किया गया। हालांकि, स्टीव ऑस्टिन यह मैच हारने के लिए तैयार नही थे क्योंकि उनका मानना था कि इस मैच को सही स्टोरीलाइन और सही बिल्ड अप के साथ किसी बड़े पीपीवी में कराना सही रहेगा।

ये भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि WWE Raw में रैंडी ऑर्टन को हराकर ड्रू मैकइंटायर नए चैंपियन बन सकते हैं

1- ब्रेट हार्ट ने WWE सर्वाइवर सीरीज 1997 मे शॉन माइकल्स के खिलाफ मैच हारने से इंकार किया

youtube-cover

नवम्बर 1997 में WCW मे जाने से पहले ब्रेट हार्ट को शॉन माइकल्स के खिलाफ अपना टाइटल हारना था, हालांकि, हार्ट ने इस मैच में हारने से इंकार कर दिया। हार्ट के इंकार करने के बाद विंस मैकमैहन ने मैच के दौरान उस वक्त शॉन माइकल्स को विजेता घोषित करने का फैसला किया जब हार्ट ने शार्पशूटर मे जकड़े होने के बावजूद भी टैप आउट करने से इंकार कर दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications