रैंडी ऑर्टन हाल ही में ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियन बने थे, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन को जल्द ही अपना WWE टाइटल गंवाना पड़ सकता है। आपको बता दें, अगले हफ्ते रॉ में रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं और अब जबकि, सर्वाइवर सीरीज से पहले यह रॉ का आखिरी एपिसोड है, इस कारण मैकइंटायर यह मैच जीतकर नए चैंपियन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के बाद से ही टेलीविजन पर नही दिखाई दिए हैंJUST ANNOUNCED: @RandyOrton will defend the #WWETitle against @DMcIntyreWWE NEXT WEEK on #WWERaw... and he is not pleased! pic.twitter.com/7k1DTNwG1O— WWE (@WWE) November 10, 2020अभी तक ऐसा लग रहा था कि Survivor Series में होने जा रहे चैंपियन vs चैंपियन मैच में रोमन रेंस का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा। हालांकि, मैकइंटायर ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर जिस तरह रोमन का सामना किया उससे यह लगने लगा है कि Survivor Series में होने वाले चैंपियन vs चैंपियन मैच में बदलाव देखने को मिल सकता है।इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों अगले हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं।5- WWE की Survivor Series से पहले टाइटल चेंज करने की आदतHE'S DONE IT! @AJStylesOrg is your NEW #WWEChampion!!! #AndNew #WWETitle @JinderMahal pic.twitter.com/iYaFNOVf0O— WWE (@WWE) November 8, 2017Survivor Series 2017 में चैंपियन vs चैंपियन मैच के शुरू होने के बाद से ही फैंस को कई ड्रीम मैच देखने को मिले हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस मैच के अस्तित्व में आने के बाद से ही हर साल सर्वाइवर सीरीज से ठीक पहले कम-से-कम एक टाइटल चेंज जरूर देखने को मिला है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स का पब्लिक में फैंस से सामना हुआउदाहरण के लिए, एजे स्टाइल्स ने यूके में जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियन बनते हुए सर्वाइवर सीरीज 2017 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच में जगह बनाई थी। वहीं, इसके अगले साल सर्वाइवर सीरीज से पहले डेनियल ब्रायन ने स्टाइल्स को हराकर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में जगह बनाई।यही कारण है कि WWE एक बार फिर Survivor Series से ठीक पहले अगले हफ्ते राॅ में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियन बनाकर फैंस को चौंका सकती है।