5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स का पब्लिक में फैंस से सामना हुआ 

फैंस कई मौकों पर पब्लिक में WWE सुपरस्टार्स के साथ झड़प कर चुके हैं
फैंस कई मौकों पर पब्लिक में WWE सुपरस्टार्स के साथ झड़प कर चुके हैं

WWE सुपरस्टार होना कोई आम बात नही है और आपको यह बात पता होनी चाहिए कि WWE सुपरस्टार्स का शेड्यूल काफी बिजी होता है। यही कारण है कि सुपरस्टार्स को साल के ज्यादातर समय अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। इसके अलावा WWE सुपरस्टार फैंस के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं इस कारण वह पब्लिक में बाकी आम लोगों की तरह अपने परिवार के साथ समय बिता नही सकते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जो Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए वापसी कर सकते हैं

फैंस पब्लिक में आसानी से अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को पहचान जाते हैं और कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां फैंस ने सुपरस्टार्स के निजी जिंदगी में दखल डालने की कोशिश हो। इस कारण कई बार सुपरस्टार्स की झड़प फैंस से हो जाती है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जहां पब्लिक में फैंस और सुपरस्टार्स के झड़प देखने को मिला था।

5- एक WWE फैन ने क्रिस जैरिको को उकसाने की कोशिश की

youtube-cover
Ad

साल 2017 में क्रिस जैरिको अपने साथी संगीतकार डेविड जेड का ट्रिब्यूट शो अटैंड करने पहुंचे थे और आपको बता दें, डेविड जेड की एक बस एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। इस शो के खत्म होने के बाद जैरिको ने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ देना शुरू किया, हालांकि, फैंस की संख्या लगातार बढ़ती गई।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें नया नाम पसंद आया और 3 जिन्हें पसंद नहीं आया

इसी दौरान जब एक फैन को ऑटोग्राफ नही मिल पा रहा था तो वह गुस्से में आकर जैरिको पर चिल्लाने लगा। इसके थोड़ी ही देर बाद एक-दूसरे फैन ने अपनी शर्ट उतारकर जैरिको को फाइट के लिए चैलेंज किया, हालांकि, जैरिको ने इस दौरान अपना संयम बनाए रखते हुए फाइट न करना ही बेहतर समझा।

हालांकि, यह जैरिको की फैंस के साथ पहली झड़प नही थी बल्कि इसके अलावा भी जैरिको कई मौकों पर फैंस से भिड़ चुके हैं।

4- WWE लैजेंड हल्क होगन का बार में एक फैन से सामना हुआ

youtube-cover
Ad

WWE लैजेंड हल्क होगन की पिछले साल एक ऐसे फैन के साथ झड़प हो गई जिसने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी। यह घटना एक बार में हुई थी जहां एक फैन हल्क होगन को डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रहा था। हल्क होगन को यह चीज बिलकुल भी पसंद नही आई और अपना मूड खराब होने के कारण होगन ने उस फैन को काफी भला-बुरा कहा।

3- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का एयरपोर्ट और बीच पर फैंस से सामना हुआ

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

साल 2014 में ब्रॉक लैसनर का ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फीमेल फैन से सामना हुआ जो कि उनके साथ एक तस्वीर खिंचाना चाहती थी। हालांकि, ब्रॉक इसके लिए तैयार नही हुए और उस फैन को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके कुछ समय बाद एक बीच पर ब्रॉक लैसनर का एक बार फिर फैन से सामना हुआ जहां लैसनर तस्वीर खींचने के लिए उस फैन पर चिल्ला रहे थे।

Ad

हालांकि, उस फैन को यह बात पता भी नही थी कि लैसनर वहां मौजूद है और उसने अनजाने में लैसनर की तस्वीर खींच ली थी।

youtube-cover
Ad

2- WWE सुपरस्टार जॉन सीना की एक फैन के साथ झड़प हुई

youtube-cover
Ad

पिछले साल WWE सुपरस्टार जॉन सीना जब एक स्टोर से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने नोटिस किया कि एक फैन उनकी वीडियो बना रहा था। सीना की वीडियो बनाने वाला शख्स एक यूट्यूबर था जो कि सीना को सलाह देने की कोशिश कर रहा था, हालांकि, सीना को यह चीज पसंद नही आई और इसके बाद इन दोनों के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली थी।

1- WWE लाइव इवेंट में सैमी जेन की झड़प एक फैन से हुई

Ad

साल 2019 में एक लाइव इवेंट के दौरान सैमी जेन की झड़प एक फैन से हो गई थी और आपको बता दें, जेन इस लाइव इवेंट में द फीन्ड के खिलाफ मैच का हिस्सा थे और इस दौरान शिंस्के नाकामुरा उनका साथ देने के लिए रिंगसाइड पर मौजूद थे।

इस दौरान रिंगसाइड पर मौजूद एक फैन ने जेन का सामना करते हुए उन्हें गाली दी। जेन को यह चीज पसंद नही आई और उन्होंने तुरंत ही उस फैन को जवाब दिया। इस घटना के तुरंत बाद ही सिक्योरिटी ने उस फैन को बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications