WWE सुपरस्टार होना कोई आम बात नही है और आपको यह बात पता होनी चाहिए कि WWE सुपरस्टार्स का शेड्यूल काफी बिजी होता है। यही कारण है कि सुपरस्टार्स को साल के ज्यादातर समय अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। इसके अलावा WWE सुपरस्टार फैंस के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं इस कारण वह पब्लिक में बाकी आम लोगों की तरह अपने परिवार के साथ समय बिता नही सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जो Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए वापसी कर सकते हैं
फैंस पब्लिक में आसानी से अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को पहचान जाते हैं और कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां फैंस ने सुपरस्टार्स के निजी जिंदगी में दखल डालने की कोशिश हो। इस कारण कई बार सुपरस्टार्स की झड़प फैंस से हो जाती है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जहां पब्लिक में फैंस और सुपरस्टार्स के झड़प देखने को मिला था।
5- एक WWE फैन ने क्रिस जैरिको को उकसाने की कोशिश की
साल 2017 में क्रिस जैरिको अपने साथी संगीतकार डेविड जेड का ट्रिब्यूट शो अटैंड करने पहुंचे थे और आपको बता दें, डेविड जेड की एक बस एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। इस शो के खत्म होने के बाद जैरिको ने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ देना शुरू किया, हालांकि, फैंस की संख्या लगातार बढ़ती गई।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें नया नाम पसंद आया और 3 जिन्हें पसंद नहीं आया
इसी दौरान जब एक फैन को ऑटोग्राफ नही मिल पा रहा था तो वह गुस्से में आकर जैरिको पर चिल्लाने लगा। इसके थोड़ी ही देर बाद एक-दूसरे फैन ने अपनी शर्ट उतारकर जैरिको को फाइट के लिए चैलेंज किया, हालांकि, जैरिको ने इस दौरान अपना संयम बनाए रखते हुए फाइट न करना ही बेहतर समझा।
हालांकि, यह जैरिको की फैंस के साथ पहली झड़प नही थी बल्कि इसके अलावा भी जैरिको कई मौकों पर फैंस से भिड़ चुके हैं।