WWE के अगले बड़े पीपीवी Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के कंपनी में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाना है। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि सैवियो वेगा जो कि बोन स्ट्रीट क्रू का हिस्सा थे, वह Survivor Series 2020 में वापसी कर फिनोम को ट्रिब्यूट देने वाले हैं। हालांकि, सैवियो वेगा सर्वाइवर सीरीज में वापसी करने वाले अकेले सुपरस्टार नही होंगे बल्कि उनके अलावा कई दूसरे लैजेंड्स भी इस पीपीवी में वापसी करते हुए डैडमैन को ट्रिब्यूट देने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें नया नाम पसंद आया और 3 जिन्हें पसंद नहीं आया
फैंस भी इस बात को लेकर काफी उत्साहित होंगे कि Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान किन दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी होनी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE लैजेंड्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि सर्वाइवर सीरीज में फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के दौरान वापसी कर सकते हैं।
5- WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के भाई केन नजर आ सकते हैं
WWE सुपरस्टार केन न केवल डैडमैन के खिलाफ लड़ने वाले सबसे महान प्रतिदंद्वियों मे से एक है बल्कि ब्रदर ऑफ डिस्ट्रक्शन टैग टीम में वह उनके टैग टीम पार्टनर भी रह चुके हैं। हालांकि, केन अब पॉल्टिक्स में बिजी हो चुके हैं लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर गौर किया जाए तो वह WWE में अपने अतीत को भूले नही हैं। यही कारण है कि इस फेयरवेल सेरेमनी में केन के शामिल होने की संभावना काफी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने बड़ी अफवाहों को खारिज किया
अब जबकि, WWE द अंडरटेकर के कंपनी में 30 साल पूरे होने का जश्न शानदार तरीके से मनाने वाली है, यह बात तो पक्की है कि केन इस यादगार सेरेमनी का जरूर हिस्सा बनेंगे। संभावना यह भी है कि केन इस सेरेमनी के दौरान द अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर WWE के किसी वर्तमान टैग टीम का सामना कर सकते हैं।