WWE ने इस साल अक्टूबर के महीने में ड्राफ्ट कराने का फैसला किया ताकि Survivor Series 2020 जैसे बड़े इवेंट से पहले रॉ और स्मैकडाउन ये दोनों ही ब्रांड्स अपने रोस्टर को बेहतर बना सके। गौर करने वाली बात यह है कि इस साल हुए ड्राफ्ट के दौरान किसी NXT सुपरस्टार को मेन रोस्टर में नही लाया गया और हैरानी की बात यह है कि ड्राफ्ट का हिस्सा रहे कुछ सुपरस्टार्स ड्राफ्ट के बाद से ही नजर नहीं आए हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स का पब्लिक में फैंस से सामना हुआWWE ने जानबूझकर कुछ चोटिल सुपरस्टार्स जैसे कि जिंदर महल, आइवर को ड्राफ्ट से दूर रखा। इसके अलावा ड्राफ्ट में चुने गए कुछ सुपरस्टार्स अभी तक टेलीविजन पर दिखाई नही दिए हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE विमेंस सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर View this post on Instagram A post shared by Charlotte Flair (@charlottewwe)बैकस्टेज नाया जैक्स द्वारा अपने ऊपर हुए हमले के बाद से ही शार्लेट फ्लेयर WWE टीवी पर नजर नही आई है। आपको बता दें, शार्लेट ने WWE से ब्रेक लेने का फैसला किया ताकि वह इस दौरान सर्जरी करा सके। शार्लेट फ्लेयर को ड्राफ्ट में चुना गया लेकिन ड्राफ्ट के एक महीने पूरे हो जाने के बाद भी वह अभी तक टेलीविजन पर नही दिखाई दी है और अफवाहों की माने तो वह रॉयल रंबल 2021 में वापसी कर सकती है।वहीं फैंस की माने तो शार्लेट फ्लेयर, शायना बैजलर & नाया जैक्स के खिलाफ फ्यूड में लाना की मदद करने के लिए जल्द ही वापसी कर सकती है।3- WWE स्टार एलिस्टर ब्लैकरॉ में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में एलिस्टर ब्लैक के हारने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड समाप्त हो गया था लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसके बाद ड्राफ्ट में इन दोनों सुपरस्टार्स को स्मैकडाउ़न का हिस्सा बनाया गया। इसके बाद ड्राफ्ट के दौरान भी स्मैकडाउन में इन दोनों सुपरस्टार्स की झड़प देखने को मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जो Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए वापसी कर सकते हैं नए ब्रांड मे आने के बाद ओवेंस स्मैकडाउन मेंस टीम में जगह बना चुके हैं, हालांकिं, ब्लैक इसके बाद टेलीविजन से गायब हो गए। आपको बता दें, WWE ने हाल ही में ब्लैक की वाइफ जेलिना वेगा को रिलीज कर दिया था इसलिए देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में WWE एलिस्टर ब्लैक को किस तरह बुक करने वाली है।