WWE से जुड़ी इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए 

जैलिना वेगा & द अंडरटेकर
जैलिना वेगा & द अंडरटेकर

WWE द्वारा जैलिना वेगा को रिलीज किये जाने के बाद से ही फैंस काफी हैरान हैं और देखना रोचक होगा कि जेलिना का भविष्य क्या होने वाला है। इसके अलावा अफवाह यह है कि WWE ने जेलिना वेगा के हसबैंड एलिस्टर ब्लैक के निवेदन को अस्वीकार कर दिया है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्हें द अंडरटेकर बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद कर चुके हैं

अब जबकि, Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल सेरेमनी होना है, फैंस ने अभी से ही रिटायरमेंट के बाद WWE में द अंडरटेकर के रोल को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। वहीं, WWE में फिनोम के भाई केन ने भी रेसलिंग मे अपने भविष्य और फेयरवेल को लेकर अपडेट जारी किया है।

इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते कई अफवाहें निकलकर सामने आई है और इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े इस हफ्ते के 5 ऐसी अफवाहों के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

5- WWE ने जैलिना वेगा को क्यों रिलीज किया?

youtube-cover
Ad

स्मैकडाउन के शो की शुरुआत होने से कुछ घंटे पहले जेलिना वेगा को WWE से रिलीज कर दिया गया और आपको बता दें, फैंस इस खबर को सुनकर काफी हैरान हो गए थे। PWInsider और रेसलिंग ऑब्जर्वर के रिपोर्ट्स की माने तो जेलिना कंपनी द्वारा बनाए गए नियम की परवाह किये बिना ट्वीच पर एक्टिव रहना चाहती है।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown : 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया

डेव मैल्टजर ने यह भी खुलासा किया कि जेलिना का Only Fans अकाउंट शुरू करना और उनके द्वारा एक रेसलर्स यूनियन को सपोर्ट करना इस रिलीज के पीछे की प्रमुख वजह हो सकती है। जेलिना ने रिलीज से कुछ मिनट पहले ही रेसलर्स यूनियन के सपोर्ट में ट्वीट किया था लेकिन Fightful Select के सीन रॉस की माने तो ट्वीट करने के काफी पहले जेलिना को उनके रिलीज के बारे में पता चल चुका था और वह इस हफ्ते स्मैकडाउन में बैकस्टेज मौजूद थी।

4- WWE ने एलिस्टर ब्लैक की मांग खारिज की

youtube-cover
Ad

जेलिना वेगा के WWE से रिलीज किये जाने के बाद ही फैंस के मन में यह संदेह उत्पन्न होने लगा कि क्या अपनी वाइफ जेलिना की ही तरह ब्लैक भी WWE छोड़ देंगे। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नही आई है लेकिन WrestleVotes ने ब्लैक के कंपनी के साथ रिलेशनशिप को लेकर अपडेट जारी किया है।

WrestleVotes की माने तो एलिस्टर ब्लैक ने WWE से उन्हें NXT मे भेजने की मांग की थी, हालांकि, उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया गया।

3- क्या द अंडरटेकर WWE मे एक और मैच लड़ेंगे?

youtube-cover
Ad

Survivor Series 2020 मे द अंडरटेकर आधिकारिक रूप से रिटायर हो जाएंगे लेकिन केन की माने तो WWE में अभी भी द अंडरटेकर vs स्टिंग का मैच देखने को मिल सकता है। रयान सैटिन को दिए इंटरव्यू में केन ने इस बात का खुलासा किया और उन्होंने खुद फिनोम के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की।

इसके अलावा The Wrap को दिए इंटरव्यू में द अंडरटेकर ने भी अपने मैच लड़ने के संकेत दिए थे। इसी इंटरव्यू के दौरान फिनोम ने यह भी खुलासा किया था कि परफॉर्मेंस सेंटर में कोच बनने को लेकर उनकी ट्रिपल एच से बात हो चुकी है।

2- केन का WWE में इन-रिंग फ्यूचर और फेयरवेल

youtube-cover
Ad

WWE लैजेंड केन Survival Series 2020 में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल सेरेमनी मे मौजूद रहेंगे और आपको बता दें, केन ने हाल ही में रयान सैटिन को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे रिंग में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका शरीर पहले जैसा नही रहा और वह रेसलिंग न करके खुश हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह WWE मे फेयरवेल मैच लड़ना पसंद करेंगे।

1- WWE SmackDown में डेब्यू के बाद चेल्सिया ग्रीन के इंजरी पर अपडेट

youtube-cover
Ad

चेल्सिया ग्रीन ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपना डेब्यू करते हुए सर्वाइवर सीरीज क्वालिफाइंग मैच मे हिस्सा लिया। हालांकि, चेल्सिया ग्रीन इस मैच में ज्यादातर समय रिंग के बाहर रही और उन्हें पहले ही मैच में इस तरह बुक करना काफी अजीब था।

बाद में Fightful Select की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि चेल्सिया ग्रीन यह मैच जीतने वाली थी लेकिन बीच मैच मे हुई इंजरी की वजह से चेल्सिया की जगह लिव मॉर्गन को मैच जिताने का फैसला किया गया। WWEने बाद में रिपोर्ट मे खुलासा किया कि मैच के दौरान चेल्सिया की बाईं कलाई टूट गई थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications