इस हफ्ते एक बार फिर WWE SmackDown का शानदार एपिसोड देखने को मिला जहां रॉ सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने दस्तक देते हुए रोमन रेंस पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने शो के मेन इवेंट में जे उसो को हराते हुए ब्लू ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित किया। वहीं, सैथ राॅलिंस, रे मिस्टीरियो और मर्फी के बीच लंबे समय से चली आ रही स्टोरीलाइन इस हफ्ते समाप्त हुई।ये भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि WWE Raw में रैंडी ऑर्टन को हराकर ड्रू मैकइंटायर नए चैंपियन बन सकते हैं I don't care if you beat him. Make him understand." - @WWERomaReigns to Jey @WWEUsos #SmackDown pic.twitter.com/SOvJnjH4ZV— WWE on FOX (@WWEonFOX) November 14, 2020आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो का सामना सैथ राॅलिंस से हुआ। इसके अलावा चेल्सिया ग्रीन को इस हफ्ते SmackDown में कम्पीट करने का मौका मिला जबकि लिव मॉर्गन सर्वाइवर सीरीज विमेंस टीम में जगह बनाने में कामयाब रही।इन सब के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown में काफी कुछ देखने को मिला और इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो फ्लॉप हुए और 3 जिन्होंने प्रभावित किया।3- ड्रू मैकइंटायर ने WWE SmackDown में प्रभावित कियाड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंसRaw सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते SmackDown में दस्तक देते हुए रोमन रेंस पर निशाना साधा और उन्होंने दावा किया कि अगले हफ्ते रॉ में वह रैंडी ऑर्टन को हराकर Survivor Series में रोमन रेंस का सामना करेंगे। मैकइंटायर इस दौरान काफी कॉन्फिडेंट दिखे और शो के मेन इवेंट में हुए मैच में रोमन रेंस के दखल के बावजूद भी वह जे उसो को हराने में कामयाब रहे।Yup, we want to see @WWERomanReigns vs. @DMcIntyreWWE and we want to see it baaaaaad! #SmackDown pic.twitter.com/peYH93DgRW— WWE on FOX (@WWEonFOX) November 14, 2020ये भी पढ़ें: 4 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के बाद से ही टेलीविजन पर नही दिखाई दिए हैंड्रू मैकइंटायर ने मेन इवेंट में हुए मैच में न केवल अपना दबदबा स्थापित किया बल्कि इस मैच में उन्होंने जिस तरह जे उसो को मजबूत दिखाया, वह तारीफ के योग्य है। हम उम्मीद करेंगे कि अगले हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन को हराकर नए WWE चैंपियन बने ताकि Survivor Series में फैंस को चैंपियन vs चैंपियन मैच में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का मैच देखने को मिले।