WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के कंपनी में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाना है। फिनोम अपने करियर में कई शानदार मैचों का हिस्सा रहे हैं और वह अपने पीछे ऐसी लैगेसी छोड़ने वाले हैं जिसकी बराबरी करना काफी मुश्किल होगा। हालांकि, फैंस ने ऑन-स्क्रीन ही डैडमैन की रेसलिंग के प्रति निष्ठा देखी है लेकिन यह बात काफी कम फैंस जानते हैं कि फिनोम बैकस्टेज भी कंपनी के लिए काफी कुछ कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown : 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
आपको बता दें, द अंडरटेकर ने कंपनी में अपने 30 साल के लंबे करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स के मार्गदर्शक बने थे और उनके सलाह पर अमल करके कई रेसलर्स अपने करियर में बड़ा सुपरस्टार बनने में कामयाब रहे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें द अंडरटेकर बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद कर चुके हैं।
5- द अंडरटेकर ने बिग शो को WWE मे करियर बनाने में मदद की
जब बिग शो ने WWE में अपना डेब्यू किया तो ऐसा लगा कि वह जल्द ही कंपनी में बड़ा सुपरस्टार बन जाएंगे। हालांकि, अपने करियर की शुरुआत में वह कंपनी में अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और इसके बाद अंडरटेकर उनके साथ आए और उन्होंने शो को रेसलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजें सिखाई।
ये भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि WWE Raw में रैंडी ऑर्टन को हराकर ड्रू मैकइंटायर नए चैंपियन बन सकते हैं
आपको बता दें, फिनोम के साथ आने से बिग शो को काफी फायदा हुआ और इसके कुछ महीनों बाद बिग शो, डैडमैन के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे। इसके दो साल बाद बिग शो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे। चैंपियन बनने के बाद शो ने WWE में सफलता का श्रेय फिनोम को दिया और उन्होंने कहा कि डैडमैन की वजह से ही वह कंपनी में अपनी लैगेसी बना पाए।