WWE का अगला बड़ा पीपीवी Survivor Series 2020 ऑरलैंडो, फ्लोरिडा के एमवे सेंटर से 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को लाइव आने वाला है। हर साल की तरह इस साल Survivor Series में भी Raw और SmackDown के बीच ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा इस बड़े इवेंट में द अंडरटेकर के WWE मे 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाना है।ये भी पढ़ें: 10 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच हारने से इंकार कर दियाआपको बता दें, द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल के दौरान कई लैजेंड्स की वापसी देखने को मिल सकती है। वहीं, Survivor Series 2020 के मैच कार्ड की बात की जाए तो इस पीपीवी में कई चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलने वाले हैं और इसके अलावा दोनों ब्रांड्स के टॉप सुपरस्टार्स 5-ऑन-5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच में एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं।When you know the main event of #SurvivorSeries is going to be good no matter what. Believe that. @WWERomanReigns #WWE #RomanReigns pic.twitter.com/1LdHMXidxO— Mark Torres (@matorr1207) November 14, 2020अब जबकि, WWE रोस्टर स्टार्स से भरी पड़ी है और शो को 4 घंटे से ज्यादा नही बढ़ाया जा सकता, इस कारण कई बड़े सुपरस्टार्स Survivor Series 2020 को मिस कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Survivor Series पीपीवी को मिस कर सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार ओटिस Survivor Series 2020 मिस कर सकते हैंओटिसWWE ड्राफ्ट में हैवी मशीनरी को अलग कर दिया गया था जहां टकर को रॉ जबकि ओटिस को स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया गया था। यही नहीं, हैल इन ए सैल पीपीवी में ओटिस को अपने पूर्व दोस्त टकर के दखल की वजह से द मिज के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस गंवाना पड़ा था। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज स्मैकडाउन मेंस टीम में जगह बनाने के लिए हुए क्वालिफाइंग मैच में भी ओटिस, सैथ राॅलिंस से हार गए थे।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए#HellInACell The Miz becomes Mr. Money in the Bank after defeating Otis with a little help from Tucker who turned on his parter tonight. #hellinacell2020 #otis #themiz #tucker #wwe #moneyinthebank pic.twitter.com/dvcDei0mqk— Elite Wrestling Audio (@EWApodcast) October 26, 2020ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE के पास ओटिस के लिए कोई प्लान नही है और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि यह पूर्व मनी इन द बैंक होल्डर Survivor Series 2020 को मिस कर सकता है।