सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) साल का इकलौता ऐसा पे-पर-व्यू है जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते हैं। अब से कुछ ही घंटों में Survivor Series की शुरुआत होने वाली है और इस साल का पीपीवी पूरी तरह से Raw vs SmackDown के बीच ब्रांड सुप्रीमेसी के तौर पर ही होने वाली है।
WWE ने इस साल के Survivor Series के लिए कुल मिलाकर 7 मैचों का ऐलान किया है, जिसमें 6 मैच मेन कार्ड में और एक मैच प्री शो में होगा। इसके अलावा द अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल भी देखने को मिलने वाला है। साथ ही में Raw और SmackDown के सभी चैंपियंस का मुकाबला एक दूसरे से होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Survivor Series में होने वाले एलिमिनेशन मैच के सभी नियम और मैच जीतने के तरीकों की जानकारी
WWE चैंपियन का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियन से, यूएस चैंपियन का मुकाबला आईसी चैंपियन, रॉ टैग टीम चैंपियन का मैच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन और रॉ विमेंस चैंपियन का मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के साथ होने वाला है।
Survivor Series में हर एक चैंपियन की कोशिश रहेगी कि वो जीत हासिल करते हुए खुद को बेहतर साबित कर पाए। इसी वजह से फैंस की नजर भी कंपनी के सभी प्रमुख चैंपियंस के ऊपर रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020- 4 गलतियां जो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए
इस आर्टिकल में हम Survivor Series में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों के बारे में बारे में बात करने वाले हैं:
#) Survivor Series में होगा बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) vs सैमी जेन (आईसी चैंपियन)
Raw ब्रांड के यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले का मुकाबला SmackDown के आईसी चैंपियन सैमी जेन से होने वाला है। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे पर अटैक करते हुए मैच को शानदार तरीके से बिल्ड किया है। यह दोनों सुपरस्टार्स पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं, जो इस बात की गारंटी देता है कि यह एक बेहतरीन मैच हो सकता है।
हालांकि लय की बात करें तो वो इस समय पूरी तरह से यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के पास ही है और साथ ही में उन्हें हर्ट बिजनेस का भी साथ रहेगा। दूसरी तरफ सैमी जेन को हाल ही में SmackDown में भी हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि बॉबी लैश्ले जीत हासिल करते हुए Raw ब्रांड को अहम पॉइंट दिलाने में कामयाब होंगे।
संभावित परिणाम: Raw यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले
यह भी पढ़ें: Survivor Series 2020- 4 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के मैच में दखल दे सकते हैं
#) Survivor Series में होगा द न्यू डे (Raw टैग टीम चैंपियन) vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (SmackDown टैग टीम चैंपियन)
पिछले महीने हुए WWE ड्राफ्ट में दोनों ब्रांड के टैग टीम चैंपियंस के ब्रांड को बदला गया था। अब दोनों ब्रांड के टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच अहम मैच Survivor Series में होने वाला है। यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही चैंपियंस इस समय WWE की सबसे बेस्ट टैग टीम में से एक हैं और इसी वजह से इस मैच से सभी को काफी उम्मीद है।
इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग ई इस मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। खासकर स्मैकडाउन में जिस तरह से दिखाया गया कि बिग ई को इस स्थिति में लाया गया कि वो अपने दोस्त न्यू डे और अपने ब्रांड में से एक को चुनें। इसी वजह बिग ई के इस मैच में दखल की उम्मीद है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो भी कोई बड़ी बात नहीं होगी।
न्यू डे और स्ट्रीट प्रॉफिट्स दोनों ही शानदार टैग टीम्स हैं और वो बिना किसी दखल के शानदार मैच दे सकते हैं। मैच के परिणाम की बात करें तो न्यू डे के लिए इस मैच में हार से ज्यादा नुकसान नहीं होगा और स्ट्रीट प्रॉफिट्स को न्यू डे के खिलाफ जीत से काफी फायदा हो सकता है और इसी वजह से उनकी ही जीत इस मैच में होनी चाहिए।
संभावित परिणाम: SmackDown टैग टीम चैंपियन द स्ट्रीट प्रॉफिट्स
#) Survivor Series में होगा असुका (Raw विमेंस चैंपियन)vs साशा बैंक्स (SmackDown विमेंस चैंपियन)
असुका और साशा बैंक्स के बीच इस साल काफी दुश्मनी देखने को मिल चुकी है। यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि असुका के सामने साशा बैंक्स कमजोर ही नजर आई हैं। समरस्लैम पीपीवी में ही असुका ने साशा बैंक्स को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीता था।
दोनों के बीच इनरिंग कमेस्ट्री शानदार रहती है और इन दोनों के बीच शानदार मैच एक बार फिर देखने को मिल सकता है। दोनों के इतिहास को देखते हुए हाल के समय में मोमेंटम को देखते हुए एक बात तो साफ है कि इस मैच में असुका की ही जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद है। इसके अलावा बाहरी दखल की उम्मीद इस मैच में की जा सकती है।
संभावित विजेता: Raw विमेंस चैंपियन असुका
#) Survivor Series में होगा ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन)
फैंस को Survivor Series में जिस मैच का सबसे ज्यादा इंतजार है वो है WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर vs यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का। इन दोनों सुपरस्टार्स ने बेहतरीन तरीके से एक दूसरे पर निशाना साधते हुए मैच को हाइप किया। इसके अलावा इन दोनों की दुश्मनी भी काफी पुरानी है, जोकि इस मैच के दौरान भी देखने को मिल सकती है।
रोमन रेंस को WWE ने सबसे बड़े हील और मैकइंटायर को सबसे बड़े बेबीफेस के तौर पर बिल्ड किया हुआ है। हालांकि मैकइंटायर को हाल ही में पिनफॉल के जरिए अपना टाइटल गंवाना पड़ा था , जिसे बाद में उन्होंने हासिल जरूर कर लिया। हालांकि रोमन रेंस के साथ WWE को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए और उन्हें इस मैच में जीत हासिल करते हुए चैंपियंस के बीच होने वाली जंग पर कब्जा करना चाहिए। मैकइंटायर को नुकसान न हो इसलिए बाहरी दखल भी उनकी हार का कारण बन सकती है, लेकिन अंत में जीत रोमन रेंस की ही होनी चाहिए।
संभावित विजेता: यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस