WWE के अगले बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में अब बहुत ही कम समय रह गया है। साल का यह इकलौता ऐसा पीपीवी है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन का सामना ब्रैंड सुप्रीमेसी के लिए होता है। Survivor Series 2020 में काफी कुछ देखने को मिल सकता है, लेकिन बहुत ही ऐसी चीजें है जोकि पीपीवी का मजा पूरी तरह से किरकिरा कर सकता है।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत करने वाला WWE दिग्गज नए लुक में जल्द होगी वापसी, रोमन रेंस के ऊपर करेगा खतरनाक अटैक?
Survivor Series को शानदार बनाने के लिए WWE ने कई शानदार मैच बुक किये हैं और इसके साथ ही डैडमैन अंडरटेकर का फेयरवेल भी पीपीवी में देखने को मिलेगा। Survivor Series में WWE चैंपियन vs यूनिवर्सल चैंपियन, यूएस चैंपियन vs आईसी चैंपियन, रॉ विमेंस चैंपियन vs स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन और रॉ टैग टीम चैंपियन vs स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन का मैच देखने को मिलने वाला है।
इसके अलावा Raw और SmackDown की मेंस और विमेंस टीमों के बीच 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच भी होने वाले हैं। पेपर तो ऐसा लग रहा है कि पीपीवी बहुत ही ज्यादा यादगार होगा, लेकिन गलत फैसले है जिसे अगर WWE लेती है तो यह काफी निराशाजनक होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?
इसी वजह से हम उन चीजों के ऊपर नजर डालेंगे जो Survivor Series में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए:
#) Survivor Series में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल की बस सेरामनी होना
इस साल Survivor Series में द अंडरटेकर को WWE में 30 साल पूरे होने वाले हैं और इसी साल उनका फेयरवेल भी होगा। हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि आखिरकार अंडरटेकर के फेयरवेल में होगा क्या और इसी वजह से इसको लेकर काफी ज्यादा कयास लगने शुरू हो गए हैं।
WWE अगर सिर्फ इस फेयरवेल को सेरामनी तक ही सीमित रखता है, तो यह काफी निराशाजनक होगा। कोई सुपरस्टार अगर आकर अंडरटेकर के ऊपर अटैक करता है या उन्हें कंफ्रंट करता है तो यह पीपीवी और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा। रेसलमेनिया में मैच सैट करने के लिए सर्वाइवर सीरीज एकदम सही जगह साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Survivor Series 2020: 5 बड़ी चीज़ें जिनके होने से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान हो जाएगा
#) Survivor Series में रॉ या स्मैकडाउन का क्लीन स्वीप करना
हर साल Survivor Series में सभी की नजर Raw vs SmackDown के बीच ब्रांड की लड़ाई के तौर पर भी देखा जाता है लेकिन दोनों ब्रांड के बीच ऐसी कोई जंग देखने को मिली है जैसे 90 के दशक में WWE और WCW में होती थी या NXT और AEW में अभी हो रही है। इसी वजह से Survivor Series में दोनों ब्रांड के बीच क्लोज कॉन्टेस्ट रहना चाहिए।
Survivor Series 2020 में Raw या SmackDown की तरफ से कोई भी टाइटल डिफेंड नहीं होने वाला है। इस बार सिर्फ दोनों ब्रांड की प्राइड ही दांव पर है और फैंस भी दोनों ब्रांड के बीच रोमांचक कॉन्टेस्ट देखना चाहते हैं। इस समय अगर किसी ब्रांड को एकतरफा हार मिलती है तो यह काफी नुकसानदायक हो सकती है।
#) Survivor Series 2020 में न्यू डे vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मैच में बिग ई का किसी भी तरह शामिल नहीं होना
Survivor Series के लिए हो रहे स्ट्रीट प्रॉफिट्स और बिग ई के सैगमेंट काफी दिलचस्प रहे हैं। तीनों ही सुपरस्टार्स काफी ज्यादा एंटरटेनिंग है और उन्होंने मैच को अच्छे से बिल्ड भी किया है। Survivor Series में न्यू डे और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच मैच होने वाला है। इस बीच बिग ई को फैसला लेना है कि वो किसके साथ हैं।
बिग ई को किसी भी तरह मैच के परिणाम का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। या तो वो न्यू डे को जीत दिलाने में मदद करें या फिर वो अपनी पूर्व टीम के खिलाफ जीते हुए अपने ब्रांड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए। SmackDown में हुए सैगमेंट्स के बाद अगर बिग ई शामिल नहीं होते हैं तो यह काफी निराशाजनक होगा।
#) Survivor Series 2020 में ड्रू मैकइंटायर का रोमन रेंस को पिन करना
ड्रू मैकइंटायर इस समय कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस हैं और उन्हें WWE ने भी काफी अच्छे से प्रोटेक्ट किया है। मैकइंटायर ने पैंडेमिक के बीच में WWE को अच्छे से संभाला, लेकिन हाल ही में हैल इन ए सैल 2020 में उन्हें रैंडी ऑर्टन ने पिन करके हराया था।
दूसरी तरफ रोमन रेंस बहुत बड़े हील हैं और अभी तक कंपनी उन्हें ऐसे दिखा रही है कि उन्हें कोई भी नहीं छू पाएगा। हालांकि अगर मैकइंटायर Survivor Series में उन्हें पिन करके हरा देते हैं, तो रोमन रेंस के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा। रोमन रेंस को ही इस मैच में Raw सुपरस्टार को हराते हुए जीत हासिल करनी चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो इससे सबसे ज्यादा नुकसान रोमन रेंस को ही होगा।