WWE Survivor Series 2020 अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी में कई शानदार मैच देखने को मिले और साथ ही द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल के दौरान फैंस काफी भावुक हो गए। Survivor Series 2020 में WWE के दोनों ब्रांडस अपना वर्चस्व कायम करने उतरे थे और इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि इस ब्रांड बैटल में किस ब्रांड की जीत हुई।
ये भी पढ़ें: Survivor Series में रोमन रेंस द्वारा चीटिंग करके मैच जीतने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
6- Survivor Series 2020: टीम Raw vs टीम SmackDown (5-ऑन-5 मेंस एलिमिनेशन मैच)
Survivor Series 2020 में शानदार मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में Raw की टीम पूरी तरह टीम SmackDown पर भारी रही और आपको बता दें, Raw की टीम ने इस मैच में टीम SmackDown को क्लीन स्वीप कर दिया। हालांकि, SmackDown की हार का सबसे प्रमुख कारण सैथ राॅलिंस बने जिन्होंने अपने टीम को जीत दिलाने के बजाए खुद को ही एलिमिनेट करा दिया।
विजेता: टीम Raw (Raw 1-0 SmackDown)
5- Survivor Series 2020: Raw टैग टीम चैपियंस न्यू डे vs SmackDown टैग टीम चैपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (चैंपियन vs चैंपियन)
बिग ई ने अलग ब्रांड में होने के बावजूद इस मैच में न्यू डे के साथ एंट्री की और जब मैच शुरू हुआ तो स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने न्यू डे के ऊपर अपना दबदबा बनाने की कोशिश की। दोनों ही टीम्स की ओर से इस मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा था और दोनों ही टीम्स हारने को तैयार नही थी। आखिर में, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, जेवियर वुड्स को अपना मूव देकर मैच जीतने में सफल रहे।
विजेता: द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Raw 1-1 SmackDown)
4- Survivor Series 2020: यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले vs आईसी चैंपियन सैमी जेन (चैंपियन vs चैंपियन)
SmackDown सुपरस्टार सैमी जेन ने इस मैच में चालाकी से Raw सुपरस्टार पर दवाब बनाने की कोशिश की लेकिन लैश्ले के ताकत के आगे वह कहीं भी नहीं टिक पाए। इस मैच में ज्यादातर वक्त लैश्ले का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने आखिर में अपना सबमिशन मूव लैश्ले लॉक लगाते हुए यह मैच जीतकर रेड ब्रांड को एक और जीत दिला दी।
विजेता- बॉबी लैश्ले (Raw 2-1 SmackDown)
3- Survivor Series 2020: SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स Vs Raw विमेंस चैंपियन असुका (चैंपियन vs चैंपियन मैच)
Survivor Series 2020 में साशा बैंक्स ने चैंपियन vs चैंपियन मैच में असुका का सामना किया। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को हराने के लिए जी-जान लगा दी। यहां तक कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को लगातार पिन करने की कोशिश की लेकिन दोनों ही सुपरस्टार्स ने किक-आउट कर दिया। आखिर में साशा बैंक्स ने चतुराई के जरिए असुका को रोल अप करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता- साशा बैंक्स (Raw 2-2 SmackDown)
2- Survivor Series 2020: टीम Raw vs टीम SmackDown (5-ऑन-5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच)
Survivor Series 2020 में Raw विमेंस टीम और SmackDown विमेंस टीम के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिला और इन विमेंस सुपरस्टार्स ने मैच के दौरान जबरदस्त एक्शन दिखाया। साथ ही, इस मैच में नाया जैक्स और लाना के बीच काफी अनबन हो रही थी और ऐसा लगा कि इस कारण टीम Raw यह मैच हार जाएगी। हालांकि, मैच के आखिर में बियांका ब्लेयर और नाया जैक्स के काउंट आउट के जरिए मैच से बाहर हो जाने के बाद केवल लाना ही मैच में अकेली सुपरस्टार बची और इस प्रकार टीम Raw को विजेता घोषित किया गया।
विजेता- Raw विमेंस टीम (Raw 3-2 SmackDown)
1- यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन vs चैंपियन मैच)
Survivor Series 2020 के मेन इवेंट में SmackDown सुपरस्टार रोमन रेंस का मुकाबला Raw सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर से हुआ। यह काफी खतरनाक मैच था और मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर बुरी तरह प्रहार कर रहे थे। आखिर में, रोमन रेंस के मैकइंटायर को लो ब्लो देने के बाद जे उसो ने मैकइंटायर को सुपर किक मार दी। इसका फायदा उठाकर ट्रायबल चीफ ने द स्कॉटिश साइकोपैथ को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर यह मैच जीत लिया।
विजेता- रोमन रेंस (Raw 3-3 SmackDown)
इस प्रकार Survivor Series 2020 का शानदार तरीके से समापन हुआ और WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के 3-3 मैच जीतने के कारण कोई भी ब्रांड यह बैटल नही जीत पाई। इसके साथ ही, SmackDown के इस साल भी Survivor Series जीतने का सपना अधूरा रह गया लेकिन इतना जरूर है कि उन्हें इस साल ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई में Raw को जबरदस्त टक्कर दी।