Survivor Series 2020 में हुए Raw vs SmackDown की लड़ाई में किस ब्रांड की हुई जीत, क्या रहा दोनों ब्रांड का फाइनल स्कोर?

रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर

3- Survivor Series 2020: SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स Vs Raw विमेंस चैंपियन असुका (चैंपियन vs चैंपियन मैच)

Ad
Ad

Survivor Series 2020 में साशा बैंक्स ने चैंपियन vs चैंपियन मैच में असुका का सामना किया। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को हराने के लिए जी-जान लगा दी। यहां तक कि इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को लगातार पिन करने की कोशिश की लेकिन दोनों ही सुपरस्टार्स ने किक-आउट कर दिया। आखिर में साशा बैंक्स ने चतुराई के जरिए असुका को रोल अप करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता- साशा बैंक्स (Raw 2-2 SmackDown)

2- Survivor Series 2020: टीम Raw vs टीम SmackDown (5-ऑन-5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच)

Ad

Survivor Series 2020 में Raw विमेंस टीम और SmackDown विमेंस टीम के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिला और इन विमेंस सुपरस्टार्स ने मैच के दौरान जबरदस्त एक्शन दिखाया। साथ ही, इस मैच में नाया जैक्स और लाना के बीच काफी अनबन हो रही थी और ऐसा लगा कि इस कारण टीम Raw यह मैच हार जाएगी। हालांकि, मैच के आखिर में बियांका ब्लेयर और नाया जैक्स के काउंट आउट के जरिए मैच से बाहर हो जाने के बाद केवल लाना ही मैच में अकेली सुपरस्टार बची और इस प्रकार टीम Raw को विजेता घोषित किया गया।

विजेता- Raw विमेंस टीम (Raw 3-2 SmackDown)

1- यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन vs चैंपियन मैच)

Ad

Survivor Series 2020 के मेन इवेंट में SmackDown सुपरस्टार रोमन रेंस का मुकाबला Raw सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर से हुआ। यह काफी खतरनाक मैच था और मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर बुरी तरह प्रहार कर रहे थे। आखिर में, रोमन रेंस के मैकइंटायर को लो ब्लो देने के बाद जे उसो ने मैकइंटायर को सुपर किक मार दी। इसका फायदा उठाकर ट्रायबल चीफ ने द स्कॉटिश साइकोपैथ को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर यह मैच जीत लिया।

विजेता- रोमन रेंस (Raw 3-3 SmackDown)

इस प्रकार Survivor Series 2020 का शानदार तरीके से समापन हुआ और WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के 3-3 मैच जीतने के कारण कोई भी ब्रांड यह बैटल नही जीत पाई। इसके साथ ही, SmackDown के इस साल भी Survivor Series जीतने का सपना अधूरा रह गया लेकिन इतना जरूर है कि उन्हें इस साल ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई में Raw को जबरदस्त टक्कर दी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications