3 कारणों से CM Punk की WWE Survivor Series में वापसी आइकॉनिक बन सकती है

cm punk return iconic survivor series 2023
इन कारणों से WWE Survivor Series में सीएम पंक की वापसी यादगार बन सकती है

CM Punk: WWE में इन दिनों सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए मुकाबले भी सामने आने लगे हैं। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने वॉर गेम्स मैच का ऐलान करते हुए क्राउड के अंदर रोमांच भर दिया था। इस बीच सीएम पंक (CM Punk) की वापसी की खबरें तूल पकड़ती जा रही हैं।

सीएम पंक वही सुपरस्टार हैं, जो कुछ समय पहले तक AEW में काम कर रहे थे लेकिन विवादों में घिरे रहने के कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इस बात में कोई संदेह नहीं कि पंक की वापसी लोगों के लिए काफी दिलचस्प रह सकती है, इसलिए आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में, जिनसे Survivor Series 2023 में CM Punk की वापसी आइकॉनिक बन सकती है।

#)WWE Survivor Series का आयोजन CM Punk के होमटाउन में हो रहा होगा

जब CM Punk WWE में काम करते थे तब अक्सर ये गौर करने वाली बात होती थी कि शिकागो का क्राउड हमेशा उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा होता था। Survivor Series 2023 में पंक की वापसी की खबरें इसलिए भी जोर पकड़ रही हैं क्योंकि इवेंट का आयोजन उनके होमटाउन शिकागो में हो रहा होगा

AEW के कई शोज़ को भी शिकागो होस्ट करता रहा है और वहां भी पंक को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। चूंकि Survivor Series साल में होने वाले WWE के चार सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है, इसलिए अरीना में क्राउड भी जुनून से भरा होगा और ऐसे में पंक द्वारा अपने होम क्राउड को सरप्राइज़ देना ना केवल उनके लिए बल्कि फैंस के लिए भी इस लम्हे को आइकॉनिक बना सकता है।

#)10 साल के लंबे इंतज़ार के बाद WWE में कर सकते हैं वापसी

आपको याद दिला दें कि CM Punk का WWE में आखिरी मैच 2014 मेंस Royal Rumble रहा था। उस मैच में उन्होंने 49 मिनट से भी ज्यादा समय बिताया, लेकिन केन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। अब उन बातों को करीब 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन पंक ने कभी इस प्रमोशन में रिटर्न का प्रयास नहीं किया।

आपको याद दिला दें कि ब्रॉक लैसनर ने 8 सालों के बाद 2012 में WWE में वापसी की, जहां उन्हें काफी जबरदस्त रिएक्शन मिला था। चूंकि 10 साल एक बहुत लंबा समय है, इसलिए ये उम्मीद करना गलत नहीं है कि सीएम पंक का लंबे समय बाद रिटर्न भी बहुत आइकॉनिक मोमेंट बन सकता है।

#)AEW में काम करने से सीएम पंक की स्टार वैल्यू बढ़ी है जिसका WWE फायदा उठा सकती है

CM Punk ने साल 2021 में AEW को जॉइन करने के बाद इन-रिंग रिटर्न करते हुए सबको चौंका दिया था। वो इस दौरान हालांकि कई विवादों में घिरे रहे, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि टोनी खान के प्रमोशन में काम करने से उनकी स्टार वैल्यू पहले से बेहतर हो गई है।

उनका AEW वर्ल्ड टाइटल रन भी अच्छा रहा था और जाहिर तौर पर उनके फैनबेस में इजाफा हुआ होगा। आमतौर पर अच्छी स्टार वैल्यू वाले सुपरस्टार्स प्रो रेसलिंग प्रमोशंस के लिए अधिक फायदे का सौदा साबित होते आए हैं, इसलिए पंक की स्टार पावर बढ़ने से WWE को भी फायदा मिल सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now