Survivor Series 2024 Match List: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series: WarGames 2024) है। इसका आयोजन 30 नवंबर (भारत में 1 दिसंबर) को कनाडा में होने वाला है। पिछले दो सालों की तरह इस बार भी फैंस को खतरनाक वॉरगेमस (WarGames) मैच देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस भी एक्शन में दिखाई देंगे।WWE ने Survivor Series को यादगार बनाने के लिए 5 धमाकेदार मैचों का ऐलान किया है, जिसमें तीन टाइटल मुकाबले और दो WarGames मैच शामिल हैं। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबले साल के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक में देखने को मिलने वाले हैं। एक तरफ गुंथर और एलए नाइट सिंगल्स मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं, तो दूसरी तरफ ब्रॉन ब्रेकर ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा होने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप और दोनों ब्रांड की टैग टीम चैंपियनशिप एवं विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को नहीं मिलने वाले हैं। विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन WarGames मैच का हिस्सा होने वाली हैं। इसी वजह से वो अपना टाइटल डिफेंड नहीं करने वाली हैं।असली और नई ब्लडलाइन के बीच मुकाबला देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। ब्रॉन्सन रीड और सीएम पंक के इस मैच का हिस्सा बनने से फैंस की रुचि में काफी ज्यादा इजाफा हो गया है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Survior Series 2024 के लिए बुक किए गए मैचों के बारे में बताने वाले हैं।WWE Survivor Series: WarGames 2024 में होने वाले सभी मैच इस प्रकार हैं:1) गुंथर (चैंपियन) vs डेमियन प्रीस्ट - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच2) एलए नाइट (चैंपियन) vs शिंस्के नाकामुरा - यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच3) ब्रॉन ब्रेकर (चैंपियन) vs शेमस vs लुडविग काइजर - आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच4) लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे vs बियांका ब्लेयर, नेओमी, बेली, रिया रिप्ली और इयो स्काई - विमेंस WarGames मैच 5) नई ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ, टामा टोंगा, टांगा लोआ, जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड) vs असली ब्लडलाइन (रोमन रेंस, जिमी उसो, जे उसो, सैमी ज़ेन और सीएम पंक) - मेंस WarGames मैच View this post on Instagram Instagram Post