Survivor Series WarGames 2024 Result Predictions: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) का आयोजन 30 नवंबर 2024 (भारत में 1 दिसंबर) को कनाडा में होने वाला है। इस शो के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं और अभी सिर्फ तीन मैचों का ऐलान हुआ है। कुछ अन्य मुकाबले भी इसमें जुड़ सकते हैं। अभी तक बुक किए गए सभी मैच बेहद आकर्षक है और इसी कारण फैंस उनके संभावित नतीजों के बारे में जानना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम Survivor Series WarGames 2024 में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित विजेताओं के बारे में बात करेंगे।
- WWE Survivor Series WarGames 2024 में गुंथर vs डेमियन प्रीस्ट (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
गुंथर की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए कुछ हफ्तों पहले एक नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिला था। इसमें डेमियन प्रीस्ट की जीत हुई थी और अब उनके पास गुंथर को हराकर उनकी बादशाहत का अंत करने का मौका है। मौजूदा समय में माइंडसेट और प्रोमो के मामले में डेमियन का पलड़ा गुंथर से भारी है।
मैच में यह चीज जरूर बदल सकती है। SummerSlam में दोनों के बीच हुआ वर्ल्ड टाइटल मैच तगड़ा था और यह उससे भी बेहतर हो सकता है। गुंथर के चैंपियनशिप रन को अभी उतना समय नहीं हुआ है और फैंस लंबे समय तक उन्हें टाइटल होल्ड करते हुए देखना चाहेंगे। इसी कारण से गुंथर की किसी तरह से जीत हो सकती है और वो चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं।
संभावित नतीजा: गुंथर चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं
- WWE Survivor Series 2024 में रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, नेओमी, इयो स्काई और एक मिस्ट्री स्टार vs लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे (विमेंस WarGames मैच)
विमेंस WarGames मैच पिछले साल का काफी ज्यादा शानदार रहा था और इसी वजह से अब फैंस को उम्मीद होगी कि इस साल उससे बेहतर मुकाबला देखने को मिला। Raw और SmackDown दोनों ही ब्रांड की टॉप विमेंस स्टार्स यहां हिस्सा ले रही हैं। रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, नेओमी, इयो स्काई और जेड कार्गिल का सामना लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे से होने वाला है। जेड कार्गिल SmackDown के आखिरी एपिसोड में बैकस्टेज खतरनाक हमले के बाद घायल हो गई थीं।
WWE ने अपडेट देते हुए बताया है कि वो एक्शन से दूर होने वाली हैं। ऐसे में जेड की जगह भरने के लिए बेबीफेस टीम को किसी की तलाश होगी। विमेंस WarGames मैच की स्टोरीलाइन में बेली का भी अहम किरदार रहा है। ऐसे में WWE द्वारा उन्हें इसमें शामिल किया जा सकता है। इस मैच में संभावित विजेता की बात की जाए, तो दोनों ही टीमें मजबूत हैं। हालांकि, टीम रिया जीत दर्ज कर सकती है क्योंकि उनके पास अनुभव की कमी नहीं है।
संभावित नतीजा: रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, नेओमी, इयो स्काई और एक मिस्ट्री स्टार की जीत हो सकती है
- WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस, द उसोज़, सैमी ज़ेन और सीएम पंक vs सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टोंगा ब्रदर्स और ब्रॉन्सन रीड (मेंस WarGames मैच)
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन के बीच शो के मेन इवेंट में मैच देखने को मिल सकता है। वॉरगेम्स मैच काफी रोचक रहते हैं और ब्लडलाइन की स्टोरी तगड़ी रही है। इसी वजह से यह मुकाबला देखने लायक रह सकता है। मैच में सभी स्टार्स काफी टैलेंटेड हैं और सीएम पंक का इसमें जुड़ना शानदार रहा है।
पंक के आने से असली ब्लडलाइन को काफी मजबूती प्रदान हुई है। यह मैच काफी लंबा चल सकता है और दोनों ही टीमें यहां जीत दर्ज करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। मैच में कुछ दखल या सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। देखा जाए तो जिस तरह से स्टोरीलाइन अब तक चली है, असली ब्लडलाइन और सीएम पंक की टीम को जीत मिल सकती है।
संभावित नतीजा: रोमन रेंस, द उसोज़, सैमी ज़ेन और सीएम पंक की जीत हो सकती है।