सर्वाइवर सीरीज पीपीवी अब करीब है। हर कोई इस बड़े इवेंट के लिए उत्साहित है। WWE ने काफी अच्छे मैच बुक किये है। इस इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलते हैं। साथ ही ट्रेडिशनल टैग टीम एलिमिनेशन मैच का आयोजन होता है। सर्वाइवर सीरीज WWE के सबसे अहम पीपीवी में से एक है। हर साल इसका आयोजन होता है।
1987 में पहली बार सर्वाइवर सीरीज का आयोजन हुआ था और इसके बाद से लगातार ये इवेंट देखने को मिल रहा है। इस पीपीवी का काफी लंबा इतिहास रहा है। साथ ही इवेंट में कई सारे ऐतिहासिक मुकाबले देखने को मिले हैं। कई सारे मैच आज भी फैंस को याद रहते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मुकाबले रहे हैं जिन्होंने फैंस का मजा किरकिरा किया है।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे
साथ ही रेसलिंग के हिसाब से मुकाबला उतना खास नहीं रहा हो। WWE हमेशा ही अपने बड़े पीपीवी के मेन इवेंट्स को अच्छा बनाने की कोशिश करता है। इसके बावजूद कुछ ऐसे मेन इवेंट्स भी रहे हैं जिन्होंने फैंस का मजा खराब किया है। इसलिए हम सर्वाइवर सीरीज के 3 मेन इवेंट्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया।
3- गोल्डबर्ग vs ट्रिपल एच (WWE सर्वाइवर सीरीज 2003)
2003 में गोल्डबर्ग ने WWE के अंदर कदम रखा था। वो पहले से ही काफी ज्यादा प्रसिद्ध थे और ऐसे में उन्हें मेन इवेंट सिन में आने में ज्यादा समय नहीं लगा। अनफॉरगिवन पीपीवी में गोल्डबर्ग ने ट्रिपल एच को हराकर वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिला।
मैच काफी अजीब था। दरअसल, मुकाबले में काफी ऐसे पल आए जब दोनों के बीच तालमेल नहीं दिखा। साथ ही दोनों सुपरस्टार्स के पास काफी कम मूव्स सेट थे और इसके चलते मैच में वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। अंत में जाकर गोल्डबर्ग ने टाइटल को रिटेन किया।
ये भी पढ़ें;- 5 मौके जब मैच के दौरान WWE सुपरस्टार्स के बीच विवाद देखने को मिला