WWE Survivor Series: 4 ताकतवर सुपरस्टार्स जिन्हें टैग टीम एलिमिनेशन मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए 

WWE Survivor Series में ड्रू मैकइंटायर और ओमोस जैसे सुपरस्टार्स की अहम भूमिका होगी
WWE Survivor Series में ड्रू मैकइंटायर और ओमोस जैसे सुपरस्टार्स की अहम भूमिका होगी

WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है और इस पीपीवी का आयोजन 21 नवंबर (भारत में 22 नवंबर) को होना है। बता दें, Survivor Series में ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई देखने को मिलती है और इस पीपीवी में होने वाला सबसे बड़ा मैच ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच होता है।

इस मैच के दौरान WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के 5-5 सुपरस्टार्स एक-दूसरे से फाइट करने उतरते हैं। बता दें, Survivor Series 2019 में इस मैच में NXT के सुपरस्टार्स भी शामिल थे। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि इस साल NXT सुपरस्टार्स को इस पीपीवी में मौका दिया जाएगा या नहीं।

देखा जाए तो Survivor Series में ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच जीतना दोनों ब्रांड्स के लिए ही काफी जरूरी होता है। यही कारण है कि इस मैच में बढ़त बनाने के लिए दोनों टीम्स को ताकतवर सुपरस्टार्स की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 ताकतवर WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Survivor Series में टैग टीम एलिमिनेशन मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए।

4- WWE Raw सुपरस्टार कीथ 'बीयरकैट' ली को Survivor Series में जरूर मौका मिलना चाहिए

WWE में वर्तमान समय में कीथ ली का कैरैक्टर पूरी तरह बदल चुका है और अब उन्हें बीयरकैट ली के नाम से जाना जाएगा। वापसी के बाद से ही कीथ ली हील सुपरस्टार के रूप में पहले से ज्यादा डोमिनेंट नजर आए हैं और Survivor Series में Raw को कीथ ली जैसे ताकतवर सुपरस्टार की जरूरत पड़ेगी।

यह कहना गलत नहीं होगा कि कीथ ली इस मैच के दौरान रेड ब्रांड के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं इसलिए उन्हें इस मैच में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। पिछले साल कीथ ली 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच के दौरान टीम Raw का हिस्सा थे और इस मैच में टीम Raw की जीत हुई थी। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस साल कीथ ली को Survivor Series में टीम Raw का हिस्सा बनाया जाता है या नहीं।

3- WWE SmackDown सुपरस्टार सिजेरो

WWE सुपरस्टार सिजेरो को स्विस सुपरमैन के नाम से जाना जाता है और इसके पीछे की वजह यह है कि रिंग में वो अपनी ताकत से सभी को हैरान कर देते हैं। देखा जाए तो सिजेरो जैसे ताकतवर सुपरस्टार को Survivor Series में टीम SmackDown में जगह जरूर मिलनी चाहिए।

अगर ऐसा होता है तो वो अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वैसे भी, सिजेरो को लंबे समय से कोई खास बुकिंग नहीं मिली है और अगर उन्हें इस मैच में शामिल किया जाता है तो उनके पास बेहतरीन परफॉर्मेंस करके लाइमलाइट में आने का मौका होगा।

2- WWE SmackDown सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर हाल ही में WWE SmackDown का हिस्सा बने हैं और इस साल वो ब्लू ब्रांड की तरफ से Survivor Series टीम में जगह बनाने के बड़े दावेदार हैं। ड्रू मैकइंटायर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके टीम में होने से Survivor Series में ब्लू ब्रांड को काफी फायदा हो सकता है।

बता दें, Survivor Series 2020 में मैकइंटायर चैंपियन vs चैंपियन मैच में रोमन रेंस का सामना करते हुए दिखाई दिए थे और बेहतरीन परफॉर्मेंस के बावजूद भी इस मैच में मैकइंटायर की हार हुई थी। देखा जाए तो मैकइंटायर WWE के ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस साल उन्हें SmackDown की टीम में जगह मिलती है तो वो अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

1- WWE Raw सुपरस्टार ओमोस

ओमोस वर्तमान समय में WWE Raw का हिस्सा हैं और अभी तक उन्होंने इस ब्रांड में अपना दबदबा बना रखा है। ओमोस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें Survivor Series में Raw की टीम में शामिल ना किया जाना बहुत बड़ी गलती होगी। देखा जाए तो अभी तक सुपरस्टार्स के लिए ओमोस का सामना करना काफी मुश्किल रहा है।

यही कारण है कि Survivor Series में ओमोस को Raw की टीम का जरूर हिस्सा बनाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो रेड ब्रांड की टीम के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच जीतने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।