4 & 3- WWE Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro
Ad
Ad
WWE Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) Survivor Series में SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। RK-Bro ने पिछले कुछ समय में कई मैच जीते हैं और उनके पास इस समय काफी मोमेंटम है। वहीं, द उसोज को पिछले कुछ समय में कई मैचों में हार मिली है और उनके पास RK-Bro के मुकाबले कम मोमेंटम है।
यही कारण है कि अगर इस मैच में किसी तरह का दखल देखने को नहीं मिलता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि रैंडी ऑर्टन & रिडल, द उसोज को हराने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा ऑर्टन, द उसोज के मुकाबले काफी बड़े स्टार हैं इसलिए भी उनके इस मैच में जीत की संभावना ज्यादा है।
Edited by Subham Pal