Survivor Series Participants Country: WWE Survivor Series 2024 का आयोजन 30 नवंबर को होगा। शो के लिए बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। फैंस को दो WarGames मुकाबले भी देखने को मिलेंगे। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सीएम पंंक जैसे बड़े सुपरस्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे। कंपनी द्वारा इवेंट को मजेदार बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। ब्लडलाइन WarGames मैच पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। रोमन और सोलो सिकोआ की टीम की टक्कर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
बड़ी बात ये है कि रोमन रेंस की असली ब्लडलाइन का साथ सीएम पंक देंगे। पंक और रेंस को साथ काम करते हुए देखने के लिए फैंस बेताब हैं। गुंथर भी अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच अच्छे मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। शो में इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएगी। आप जानते हैं कि WWE में कई देशों के रेसलर्स काम करते हैं। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कि इस शो में कितने देशों के सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं।
WWE Survivor Series 2024 में कितने देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा?
अमेरिका: रोमन रेंस, सीएम पंक, जेकब फाटू, टांगा लोआ, एलए नाइट, डेमियन प्रीस्ट, बेली, सोलो सिकोआ, जे उसो, जिमी उसो, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, बियांका ब्लेयर, नेओमी, टिफनी स्ट्रैटन, कैंडिस लेरे, ब्रॉन ब्रेकर
जापान: शिंस्के नाकामुरा, इयो स्काई
ऑस्ट्रिया: गुंथर
कनाडा: सैमी ज़ेन
ऑस्ट्रेलिया: ब्रॉन्सन रीड, रिया रिप्ली, नाया जैक्स
आयरलैंड: शेमस
जर्मनी: लुडविग काइज़र
टोंगा: टामा टोंगा
Survivor Series 2024 का आयोजन इस बार वेंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के रोजर्स एरीना में होने वाला है। अगस्त में कंपनी ने इसके बारे में जानकारी दे दी थी। खुद ट्रिपल एच ने Survivor Series को लेकर बड़ा ऐलान किया था। द गेम और उनकी टीम ने अभी तक अच्छा काम किया है। लगभग सभी प्रीमियम लाइव इवेंट हिट रहे हैं। फैंस को एक से बढ़कर एक सरप्राइज मिले हैं। Survivor Series के लिए भी WWE ने कुछ ना कुछ बड़ा प्लान जरूर किया होगा। द रॉक की वापसी देखने को मिल सकती है।