डीन एम्ब्रोज़ के भले ही सर्वाइवर सीरीज़ में शामिल होने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन सर्वाइवर सीरीज़ से 1 दिन पहले उनकी WWE Chronicle डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ होने जा रही है। 17 नवंबर (भारत में 18 नवंबर) को NXT वॉर गेम्स खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ की डॉक्यूमेंट्री WWE नेटवर्क पर दिखाई जाएगी। WWE Chronicle सीरीज़ की ये तीसरी डॉक्यूमेंट्री है, जिसे ऑन एयर किया जाएगा।
इस डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में डीन एम्ब्रोज़ की चोट के बाद वापसी की चीज़ें, द शील्ड, रैने यंग और सैथ रॉलिंस के खिलाफ हील टर्न दिखाया गया है। इसमें डीन, सैथ रॉलिंस पर अटैक किए जाने पर भी बोल रहे हैं। डॉक्यूमेंट्री के जरिए डीन एम्ब्रोज़ के चोट से ठीक होने और हील टर्न के बारे में बताया जा सकता है।
डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल दिसंबर महीने में चोटिल हो गए थे। द लुनाटिक फ्रिंज को बाइसेप्स की इंजरी हुई थी। इंजरी से ठीक होने में डीन को करीब 8 महीने का लंबा वक्त लगा था। डीन ने बताया था कि इलाज के दौरान उन्हें लगा था कि वो मर जाएंगे। 8 महीने दवाइयां खाने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने समरस्लैम से पहले रॉ एपिसोड में वापसी की। और फिर समरस्लैम के बाद फैंस को द शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला। डीन जबसे WWE में वापिस आए थे, तभी से फैंस मानकर चल रहे थे कि वो हील टर्न लेंगे।
पिछले महीने रॉ में रोमन रेंस ने अपनी ल्यूकीमिया बीमारी के बारे में बताया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ दी। उसी रॉ के मेन इवेंट मैच में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने अपने साथी सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया। डीन एम्ब्रोज़ ने बिना मैच लड़े ही टैग टीम चैंपियनशिप को भी गंवा दिया।
डॉक्यूमेंट्री के जरिए चोट के बाद रिकवरी के वक्त डीन एम्ब्रोज़ की मानसिक स्थिति, शील्ड भाइयों और पत्नी रैने यंग के सपोर्ट के बारे में बताया जा सकता है।