WWE ने Survivor Series में होने वाले बड़े मैच में किया चौंकाने वाला बदलाव, दिग्गज के बाहर होने के बाद इस Superstar को मिला मौका

सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो के चोटिल होने से LWO को झटका लगा है
सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो के चोटिल होने से LWO को झटका लगा है

Survivor Series: WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2023 के लिए कार्लिटो (Carlito) vs सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) मैच बुक किया था। हालांकि, इस बड़े मुकाबले में अब चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला है और अब कार्लिटो इस मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई नहीं देंगे। कुछ हफ्ते पहले सैंटोस ने स्मैकडाउन (SmackDown) में हील टर्न लेकर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) पर अटैक करते हुए उनके पैर को चोटिल कर दिया था।

इस्कोबार इस बात को लेकर नाखुश थे कि रे ने उनके बजाए कार्लिटो का साथ दिया। वहीं, पिछले हफ्ते उन्होंने अपने साथियों क्रूज डेल टोरो & जोएक्विन वाइल्ड पर अटैक करते हुए LWO से किनारा कर लिया था। इस हफ्ते SmackDown में कार्लिटो & सैंटोस इस्कोबार के बीच इन-रिंग सैगमेंट देखने को मिला और जल्द ही, इन दोनों के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस ब्रॉल के दौरान कार्लिटो को काफी चोट आई और सैंटोस ने बैकस्टेज भी दिग्गज पर अटैक करना जारी रखा था।

इसके बाद ड्रैगन ली ने इस्कोबार पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखाया था। कार्लिटो के चोटिल होने की वजह से निक एल्डिस ने उन्हें Survivor Series से बाहर कर दिया था और वो उनके सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच को पोस्टपोन करना चाहते थे। इसके बाद ड्रैगन ली ने इस मैच में दिग्गज की जगह लड़ने की बात कही और एल्डिस ने उनकी बात मान ली। अब Survivor Series WarGames के लिए ड्रैगन ली vs सैंटोस इस्कोबार मैच ऑफिशियल किया जा चुका है।

WWE Survivor Series में Santos Escobar को हरा पाएंगे Dragon Lee?

ड्रैगन ली मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही SmackDown में कई मैच लड़ चुके हैं और उन्हें अभी तक ब्लू ब्रांड में सिंगल्स मैचों में कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि यह बात तो पक्की है कि वो Survivor Series में होने जा रहे मैच में सैंटोस इस्कोबार को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। हालांकि, सैंटोस इस्कोबार ने हील टर्न ले लिया है और वो मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यही कारण है कि Survivor Series 2023 में इस्कोबार द्वारा ली को हराए जाने की संभावना ज्यादा लग रही है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now