WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?

WWE Survivor Series (शील्ड - रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज एंट्री करते हुए)
WWE Survivor Series (शील्ड - रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज एंट्री करते हुए)

#) WWE Survivor Series 2008

Ad
बैथ फीनिक्स
बैथ फीनिक्स

2005 Survivor Series में SmackDown की जबरदस्त जीत के बाद अगले दो साल तक इंटरब्रांड मैच देखने को नहीं मिले। 2008 में हुए पीपीवी में भी सिर्फ एक ही इंटरब्रांड मैच देखने को मिला था।

Ad

Survivor Series में हुए इंटरब्रांड मैच में टीम Raw (बैथ फीनिक्स, कैली कैली, कैंडिस मिशेल, मिकी जेम्स और जिलियन हॉल) ने टीम SmackDown (मिशेल मैक्कूल, मरीस, मारिया कनेलिस, नटालिया और विक्टोरिया) को ट्रेडिशनल Survivor Series एलिमिनेशन मैच में हराया। यह पहला मौका था जब WWE Raw ने ब्लू ब्रांड के खिलाफ एलिमिनेशन मैच जीता।

स्कोर - SmackDown - 2, Raw - 1

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications