सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा: किसे जीतना चाहिए Survivor Series का मैच

सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा
सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा

कुछ दिनों बाद यानी 18 नवम्बर (भारत में 19 नवम्बर) को कैलिफोर्निया के स्टेपल्स सेंटर में होने वाला सर्वाइवर सीरीज का मैच, इस वक्त फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सर्वाइवर सीरीज में इस साल होने वाला सबसे दिलचस्प मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस vs स्मैकडाउन के यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के बीच होगा। इस तरह WWE के दोनों ब्रांड (रैड ब्रांड और ब्लू ब्रांड) के रैसलर आपस में भिड़ेंगे। तो आख़िरकार फैन्स के लिए उनका ड्रीम मैच सच होने वाला है।

WWE ने पिछले साल 2017 में सर्वाइवर सीरीज के फॉर्मेट में थोड़ा सा बदलाव कर इसे दोनों ब्रांड के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैचों की शुरुआत की। सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा अभी तक किसी भी मैच में एक दूसरे से नहीं भिड़े हैं।

इस तरह के मैच में हमेशा एक चर्चा का विषय होता है कि मैच किसे जीतना चाहिए ?

शिंस्के नाकामुरा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो ऐसा महसूस करने लगे हैं कि वो WWE का स्टाइल पूरी तरह सीख चुके हैं, और सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने वाला ये मैच उनके लिए खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका होगा। इस साल की शुरुआत में एजे स्टाइल्स के साथ हुए नाकामुरा के मैच से उनके फैन्स बेहद निराश थे। इस तरह अगर देखा जाए तो शिंस्के नाकामुरा, सैथ रॉलिंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फैन्स उनके अतीत को भूल जाएँगे क्योंकि WWE हमेशा एक ऐसा प्लेटफार्म रहा है, जहां रैसलर का वर्तमान प्रदर्शन देखा जाता है।

सैथ रॉलिंस बेशक ही WWE के फेमस इन-रिंग परफ़ॉर्मर हैं और उन्होंने फैन्स को हमेशा ही बेहतरीन मैच दिए हैं। ये उनके लिए भी थोड़ा दबाव वाला मैच रहेगा क्योंकि वे पहली बार शिंस्के नाकामुरा से भिड़ेंगे।

किसे जीतना चाहिए ये मैच ?

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का सैथ रॉलिंस के लिए ज्यादा महत्व नहीं रह गया है क्योंकि अभी उनका पहला टारगेट फ़िलहाल डीन एम्ब्रोज हैं, जिन्होंने उनके ऊपर हील टर्न लिया था इसीलिए सैथ, एम्ब्रोज से बदला लेना चाहते हैं। ऐसा हो सकता है कि मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज़ की दखल के कारण नाकामुरा जीत जाएं और फिर डीन-सैथ की दुश्मनी काफी अच्छी दिशा में बढ़ जाएगी।

सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी खबरें, मैचों की भविष्यवाणी, मैच कार्ड की जानकारी यहां हासिल करें

Quick Links