WWE सर्वाइवर कंपनी के बिग 4 पीपीवी इवेंट्स में शामिल है। सर्वाइवर सीरीज़ ही एक ऐसा पीपीवी है, जिसमें रॉ के सुपरस्टार्स का सामना स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के साथ होता है। सर्वाइवर सीरीज़ का इतिहास करीब 3 दशक पुराना है। इस इवेंट से ढेरों लैजेंड्स से अपने करियर की शुरुआत की, कुछ ने अपना पहला टाइटल यहीं जीता।
सर्वाइवर सीरीज़ WWE के सबसे बड़े शो में शामिल है, ऐसे में इस शो को जबरदस्त बनाने के लिए सुपरस्टार्स द्वारा धोखा दिया जाना लाज़मी है। इस शो के इतिहास के ऐसे ही कुछ चुनिंदा पल हम आपके लिए लेकर आए हैं, जब सुपरस्टार्स द्वारा दिए गए धोखे ने सबको हैरानी में डाल दिया और सब सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ऐसा क्यों और कैसे हुआ।
पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर की जोड़ी कंपनी के इतिहास की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्वाइवर सीरीज़ 2002 में बिग शो के खिलाफ हुए मैच में पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को धोखा दे दिया था और वो बिग शो की साइड हो गए। धोखे की वजह से लैसनर को टाइटल गंवाना पड़ा था।
पिछले साल की सर्वाइवर सीरीज़ में टीम स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ शामिल थे, इन दोनों की दुश्मनी पहले से ही चल रही थी लेकिन शेन मैकमैहन ने दोनों को टीम ब्लू में शामिल करने का फैसला किया। सर्वाइवर सीरीज़ मैच के दौरान दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे पर अटैक किया और स्मैकडाउन के सुपरस्टार डीन ने रॉ के स्टार्स रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर अपनी ही टीम के साथी को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
सर्वाइवर सीरीज़ 1994 में टीम HBK के 5 रैसलरों के खिलाफ रिंग में सिर्फ 1 ही सुपरस्टार बचा था। डीजल ने उस सुपरस्टार को पकड़ा हुआ था, तभी HBK ने उसे स्वीट चिन म्यूजिक देने की कोशिश की लेकिन दूसरे स्टार के हटने की वजह से किक डीजल को जाकर लगी। डीजल ने उसके बाद अपनी टीम के स्टार्स को मारा और बैकस्टेज तक जाकर शॉन माइकल्स का पीछा किया।
इसके अलावा बाकी सुपरस्टार्स द्वारा दिए गए धोखों को आप वीडियो में देख सकते हैं: